Date: July 6, 2023

By Jyoti Joshi

इन बॉलीवुड सितारों के असली नाम जानते हैं? 

अमिताभ बच्चन 

आपको जानकर हैरानी होगी कि बिग बी का असली नाम 'इंकलाब श्रीवास्तव' है. कवि सुमित्रा नंदन पंत ने उनका नाम बदलकर अमिताभ रखा था.

रेखा 

आइकॉनिक बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा का असली नाम 'भानुरेखा गणेशन' है. रेखा ने180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और कई पुरस्कार जीते हैं.

श्री देवी

लेजेंड्री एक्ट्रेस श्री देवी का असली नाम 'श्री अम्मा यंगर अयप्पन' था. फिल्मों में उन्होंने श्रीदेवी नाम से पहचान बनाई. उन्होंने चार साल की उम्र में पहली फिल्म की थी.

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार का असली नाम 'राजीव हरि ओम भाटिया' है. उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम भी इसी नाम पर 'हरि ओम एंटरटेनमेंट' रखा गया है.

शिल्पा शेट्टी

मॉडलिंग में एंट्री से पहले शिल्पा शेट्टी का नाम 'अश्विनी शेट्टी' था. कहा जाता है कि एक ज्योतिषी के कहने पर उन्होंने अपना असली नाम बदला था.

सैफ अली खान

सैफ अली खान का असली नाम 'साजिद अली खान' है. ये बात तब पता चली थी जब उनका और करीना कपूर का मैरिज सर्टिफिकेट वायरल हुआ था. 

टाइगर श्रॉफ

टाइगर का असली नाम जय 'हेमंत श्रॉफ' है. बॉलीवुड में डेब्यू के वक्त उन्होंने अपना नाम बदला. उनके पिता जैकी श्रॉफ का असली नाम 'जय किशन' श्रॉफ है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146