10 Dec 2024
Author: Shivangi
'पुष्पा 2' ने तेलुगु वर्जन और हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई की है. लेकिन केरल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई कुछ खास नहीं हो रही है. फिल्म का मलयालम वर्जन अभी तक सिर्फ़ 10.55 करोड़ रुपये कमा पाया है.
Image Credit: Imdb
सोनू सूद की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'फ़तेह' का टीज़र आ गया है. थिएटर्स में इसे 'पुष्पा 2' के साथ रिलीज़ कर दिया गया था. ये एक एक्शन फिल्म है जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. 'फ़तेह' 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
Image Credit: Imdb
'द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग' बनाने वाले फिल्ममेकर मुहम्मद रसूलोफ अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू कर चुके हैं. ये ईरानी एब्सर्डिस्ट नाटककार अब्बास नलबंदियन की बायोपिक होगी.
Image Credit: Imdb
Netflix ने अपनी अगली सीरीज़ अनाउंस कर दी है. नाम है 'ब्लैक वारंट'. ये एक प्रिजन ड्रामा सीरीज़ है. इसे 'सेक्रेड गेम' फेम विक्रमादित्य मोटवानी डायरेक्ट करेंगे. इसे 2025 में रिलीज़ किया जाएगा.
Image Credit: Imdb
यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने हाल ही में अपना नया प्रोजक्ट अनाउंस किया है. वो एक हॉरर कॉमेडी शो में काम करने जा रहे हैं. आशीष खुद ही इस शो के प्रोड्यूसर भी है.
Image Credit: Imdb
मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन 'L2 एम्पुरण' के लिए तीसरी बार साथ में कोलैबोरेट कर रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी कि फिल्म का फर्स्ट कट पूरा हो गया है.
Image Credit: Imdb
आमिर खान रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'कुली' में कैमियो करने वाले हैं. ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर फिल्म के शूट के लिए जयपुर पहुंच गए हैं. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. 'कुली' को लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं.
Image Credit: Imdb
टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त भी 'बाघी' फ्रैंचाइज़ की चौथी फिल्म का हिस्सा हैं. वो इस फिल्म के विलेन होंगे. मेकर्स ने फिल्म से उनका लुक रिलीज़ किया है.
Image Credit: Imdb