अल्लू अर्जुन के फेंस के लिए खबर 

22 Jan 2025

Author: Shivangi

17 जनवरी को सिनेमाघरों में ‘पुष्पा 2’ का एक्स्टेंडेड वर्ज़न रिलीज़ हुआ. ‘पुष्पा 2 रीलोडेड’ के नाम से रिलीज़ हुए वर्ज़न में 20 मिनट की नई फुटेज जोड़ी गई थी. अब खबरें या रहीं कि मेकर्स 10 मिनट की एक्स्ट्रा फुटेज भी रिलीज़ करने वाले हैं. जिसे OTT पर रिलीज किया जाएगा. 

पुष्पा 2 रीलोडेड

Image Credit: IMDB

फिल्ममेकर हंसल मेहता ने True Story Films नाम की प्रोडक्शन कंपनी शुरू की है. इस कंपनी में प्रोड्यूसर साहिल सहगल उनके स्ट्रेटेजिक पार्टनर हैं. साथ ही विनोद भानुशाली और पराग संघवी इंवेस्टर के रूप में जुड़े हैं.

हंसल मेहता 

Image Credit: IMDB

दिग्गज तेलुगु एक्टर विजय रंगराजू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. रंगराजू ने तेलुगु के साथ-साथ तमिल सिनेमा में भी काफी काम किया था.

 विजय रंगराजू 

Image Credit: IMDB

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमोशी बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म ‘घोस्ट’ बना रहे हैं. फिल्म की कास्ट में मिथुन, महाक्षय चक्रवती, जॉनी लीवर, अनंत महादेवन और विवेक वासवानी जैसे नाम हैं.

 घोस्ट

Image Credit: IMDB

दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘पंजाब 95’ 07 फरवरी को रिलीज नहीं होगी. दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "हमें खेद है और आपको ये बताते हुए दुख हो रहा है कि 'पंजाब 95' हमारे नियंत्रण से परे कारणों के चलते 07 फरवरी को रिलीज नहीं होगी”.

पंजाब 95

Image Credit: IMDB

विजय देवरकोंडा की फिल्म VD12 की रिलीज़ टल गई है. ये फिल्म पहले इसी साल 28 मार्च को रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन 123 तेलुगु की रिपोर्ट के अनुसार अब फिल्म 30 मई को सिनेमाघरों में आएगी.

VD12

Image Credit: IMDB

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' की 50% शूटिंग पूरी हो चुकी है. पिंकविला के अनुसार फिल्म दिसम्बर 2025 से फरवरी 2026 के बीच रिलीज़ हो सकती है. डायरेक्टर आदित्य धर चाहते हैं कि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम साल के अंत तक खत्म हो जाए.

धुरंधर 

Image Credit: IMDB

अनीस बज़्मी की फिल्म ‘नो एंट्री 2’ की रेकी जनवरी के अंत में ग्रीस में शुरू होगी. पिंकविला में छपी रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स फिल्म को साल की तीसरी तिमाही तक फ्लोर पर लाना चाहते हैं. ताकि फिल्म 2026 तक सिनेमाघरों में उतर सके.

नो एंट्री 2

Image Credit: IMDB