24 Jan 2025
Author: Shivangi
अल्लु अर्जुन की 'पुष्पा 2' अब Netflix पर स्ट्रीम होने वाली है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 30 जनवरी को OTT पर रिलीज होगी.
Image Credit: IMDB
Robert Pattinson की मोस्ट अवेटेड फिल्म Mickey 17 का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में रॉबर्ट mickey barnes के रोल में दिखाई दे रहे हैं. ये एक साइंस फिक्शन हैं. पिक्चर को ऑस्कर अवॉर्ड विनर Bong Joon Ho ने बनाया है.
Image Credit: IMDB
डायरेक्टर Robert Eggers ने अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है. वो Werwulf नाम की फिल्म पर काम कर रहे हैं. जिसमें 13वीं सेंचुरी के बैकड्रॉप को दिखाया जाएगा.
Image Credit: IMDB
लक्ष्मण उतेकर अपनी फिल्म 'छावा' के बाद सनी कौशल के साथ काम करने जा रहे हैं. उनकी अगली फिल्म डिटेक्टिव कॉमेडी जॉनर की होगी. जिसमें सनी के साथ निम्रत कौर और मेधा शंकर भी होंगी.
Image Credit: IMDB
जैकी श्रॉफ एक साइंस-फिक्शन हॉरर फिल्म पर काम कर रहे हैं. जिसका नाम फिलहाल नहीं रखा गया है. इसी फिल्म से वो सालों बाद मराठी सिनेमा में वापसी करने जा रहे हैं. पिक्चर में उनके साथ शरद केलकर भी होंगे.
Image Credit: IMDB
विकी कौशल की फिल्म 'छावा' को यशराज फिल्म्स इंटरनैशनअली डिस्ट्रिब्यूट करेगी. ट्रेलर लॉन्च के दौरान अनाउंस किया गया कि यशराज फिल्म्स छावा को ओवरसीज़ मार्केट में डिस्ट्रीब्यूट करेगी.
Image Credit: IMDB
अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काय फोर्स' 24 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज़ होने जा रही है. रिलीज़ से पहले फिल्म की करीब 75 हज़ार टिकटें बिक गई हैं.
Image Credit: IMDB
राम गोपाल वर्मा को मुंबई की एक कोर्ट ने चेक बाउन्स केस में 3 महीने की जेल की सज़ा सुनाई हैं. पिछले सात साल से इस केस की सुनवाई चल रही थी. सुनवाई के दौरान राम गोपाल वर्मा मौजूद नहीं थे. कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वॉरन्ट जारी कर दिया हैं.
Image Credit: IMDB