अल्लू अर्जुन की 5 हिट फिल्में

5 Dec 2024

Author: Shivangi

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' रिलीज होते ही खूब कमाई कर रही है. लेकिन इन फिल्मों के अलावा भी अल्लू अर्जुन की कई और हिट फिल्में हैं.

अल्लू अर्जुन 

Image Credit: IMDB

'पुष्पा: द राइज' साल 2021 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को जनता ने काफी पसंद किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 400 करोड़ का कलेक्शन किया था.

पुष्पा: द राइज

Image Credit: IMDB

'पुष्पा: द राइज' के बाद अल्लू अर्जुन ने पैन इंडिया सुपरस्टार की लिस्ट में अपनी जगह बना ली थी. ये फिल्म अल्लू अर्जुन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.

सुपरस्टार

Image Credit: IMDB

'अला वैकुंठपुरमुलु' तेलुगु फिल्म है, जो साल 2020 में आई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 264 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

अला वैकुंठपुरमुलु

Image Credit: IMDB

‘सराइनोडु’ साल 2016 में आई थी. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रकुल प्रीत सिंह नजर आई थीं. फिल्म ने दुनियाभर से लगभग 128 करोड़ का कलेक्शन किया था.

सराइनोडु

Image Credit: IMDB

'दुव्वादा जगन्नाधम' तेलुगु फिल्म है, जो साल 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी रोमांटिक कॉमेडी थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. 'दुव्वादा जगन्नाधम' ने बॉक्स ऑफिस पर 115 करोड़ की कमाई की थी.

दुव्वादा जगन्नाधम

Image Credit: IMDB

एक्शन-कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'रेस गुर्रम' साल 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ श्रुति हासन और रवि किशन जैसे एक्टर्स ने काम किया था.

रेस गुर्रम

Image Credit: IMDB

'रेस गुर्रम' के हिंदी वर्जन का नाम ‘लकी: द रेसर’ रखा गया था. फिल्म के तेलुगु और हिंदी वर्जन ने अच्छी कमाई की थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 101 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

बिजनेस

Image Credit: IMDB