अल्लू अर्जुन और संदीप रेड्डी फिल्म कब आएगी?

28 Aug 2024 

Author: Shivangi

'पुष्पा 2' के बाद अल्लू अर्जुन के दो प्रोजेक्ट्स लाइन अप थे. एक त्रिविक्रम के साथ और दूसरा संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट करने वाले थे. एक इवेंट में संदीप रेड्डी ने बताया कि वो अपने 4 साल 'स्पिरिट' और 'एनिमल पार्क' को देंगे. जिसका मतलब अल्लू अर्जुन वाली फिल्म 2028 से पहले नहीं बन सकेगी.

अल्लू अर्जुन

Image Credit: IMDB

फैमिली एंटरटेनर फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' अब 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. पहले ये फिल्म 30 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी. 

बिन्नी एंड फैमिली

Image Credit: IMDB

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए ज़ाकिर हुसैन ने Prime Video  के शो 'गुलकंदा टेल्स' की रिलीज़ से जुड़ा अपडेट दिया. उन्होंने बताया, "मैं राज एंड डीके के साथ एक 'गुलकंदा टेल्स' नाम का एक शो कर रहा हूं, जो इस साल के अंत तक रिलीज़ होगा.

गुलकंदा टेल्स

Image Credit: IMDB

सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन की फिल्म 'युध्रा' का ट्रेलर 29 अगस्त को आएगा. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसे 'मॉम' फेम रवि उद्यावर ने डायरेक्ट किया है.

युध्रा

Image Credit: IMDB

Netflix ने अपनी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ 'कोहरा' के दूसरे सीज़न की अनाउंसमेंट कर दी है. इस सीज़न को सुदीप शर्मा और फैज़ल रहमान मिलकर डायरेक्ट कर रहे हैं.

कोहरा

Image Credit: IMDB

Jr NTR की फिल्म 'देवरा' के मेकर्स ने फिल्म से उनका एक नया पोस्टर रिलीज़ किया है. इसमें एनटीआर के दो-दो लुक्स दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर आने के बाद से ही फैन्स ये कयास लगा रहे हैं कि फिल्म में उनका डबल रोल हो सकता है.

देवरा

Image Credit: IMDB

123 तेलुगु में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत की फिल्म 'कुली' में आमिर खान का कैमियो हो सकता है. हालांकि मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

कुली

Image Credit: IMDB

अभय वर्मा और शर्वरी वाघ की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' ओटीटी पर रिलीज़ हो गई है. जिसके बाद से फैन्स इसकी तुलना श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' से करने लगे. 

स्त्री 2

Image Credit: IMDB