11 Oct 2024
Author: Shivangi
आलिया भट्ट और वेदांग रैना की आने वाली फिल्म 'जिगरा' रिलीज होने को तैयार है. जिसे सेंसर बोर्ड ने बिना कोई कट लगाए पास कर दिया है. फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिला है.
Image Credit: Imdb
पीपिंग मून में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, धर्माटिक एंटरटेनमेंट एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहा है. इस फिल्म में आर माधवन और फातिमा सना शेख लीड रोल्स में नज़र आएंगे.
Image Credit: Imdb
पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमैजिन एज़ लाइट' 15 नवंबर को भारत में रिलीज़ होगी. ये एक मलयालम-हिन्दी फीचर है. फिल्म में कनी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, छाया कदम, ऋधु हरूण और अज़ीस नेदुमंगड़ जैसे एक्टर्स ने काम किया है.
Image Credit: Imdb
'तुम्बाड' के 6 साल बाद एक्टर और प्रोड्यूसर सोहम शाह अपनी अगली फिल्म अनाउंस करने वाले हैं. वो ये अनाउंसमेंट 12 अक्टूबर को करेंगे.
Image Credit: Imdb
'हनुमान' के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने प्रशांत सिनेमैटिक यूनिवर्स की तीसरी फिल्म अनाउंस कर दी है. फिल्म का नाम है 'महाकाली'. ये भारत की पहली फीमेल सुपर हीरो फिल्म होगी.
Image Credit: Imdb
Harry Potter सीरीज़ पर टीवी शो बनने जा रहा है. इस शो के सात सीज़ंस आएंगे. हर बुक पर एक सीज़न आधारित होगा. हर सीज़न में 10 एपिसोड्स होंगे. इस शो का पहला सीज़न 2026 में HBO मैक्स पर रिलीज़ किया जाएगा.
Image Credit: Imdb
पीपिंगमून में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, विकास बहल की अगली फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी लीड रोल में नज़र आएंगे. जया बच्चन, वामिका की मां का किरदार निभाएंगी. ये एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म होगी.
Image Credit: Imdb
करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के बुरे दौर से गुज़रने की खबरें चल रही हैं. खबर है कि सारेगामा म्यूज़िक लेबल करण के धर्मा प्रोडक्शन के अधिकतर स्टेक्स खरीद सकता है.
Image Credit: Imdb