15 Nov 2024
Author: Shivangi
'सिंह इज़ किंग ' का सीक्वल अक्षय कुमार की मर्जी के बिना नहीं बन सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का 50 परसेंट आईपी अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस के पास है.
Image Credit: Imdb
आर. माधवन और नील नितिन मुकेश की फिल्म 'हिसाब बराबर' 26 नवंबर को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में दिखाई जाएगी. ये फिल्म करप्शन के खिलाफ लड़ाई की कहानी है.
Image Credit: Imdb
सूर्या की 'कंगुवा' 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया कि 'कंगुवा' पहले दिन सिर्फ तमिलनाडु में 25 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है.
Image Credit: Imdb
विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है. बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है. 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
Image Credit: Imdb
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के सीक्वल पर काम शुरू हो चुका है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया गया है कि कार्तिक ने फिल्म के लिए हां कह दिया है.
Image Credit: Imdb
अक्षय कुमार की 'स्काईफोर्स' 2025 के रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज़ होगी. फिल्म में अक्षय के साथ सारा अली खान लीड रोल में हैं. वीर पहाड़िया और निमरत कौर भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे.
Image Credit: Imdb
सूर्या और बॉबी देओल की 'कंगुवा' 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. बॉबी देओल फिल्म के विलेन हैं. फिल्म में कार्ति ने भी कैमियो किया है और फिल्म के अंत में इसके सीक्वल को भी टीज़ किया गया.
Image Credit: Imdb
रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स रजनीकांत की फिल्म 'कुली' को 1 मई,2025 को रिलीज़ करने का प्लान कर रहे हैं. फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. रजनीकांत के साथ नागार्जुन, उपेन्द्र और श्रुति हासन भी फिल्म में अहम रोल्स में नज़र आएंगे.
Image Credit: Imdb