अक्षय कुमार की 'Sky Force'

18 Dec 2024

Author Author Name

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'स्काई फोर्स' का शूट पूरा हो गया है. जिसकी जानकारी फिल्म के डायरेक्टर संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए दी. ये फिल्म 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

अक्षय कुमार 

Image Credit: Imdb 

James Gunn ने अपनी फिल्म Superman का पहला मोशन पोस्टर रिलीज़ कर दिया है. इस पोस्टर में David Corenswet सुपरमैन की कॉस्टयूम में नज़र आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर 19 दिसंबर को आएगा.

Superman

Image Credit: Imdb 

मिलिट्री एक्शन फिल्म Warfare का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में Kit Connor और Will Poulter लीड रोल में हैं.

Warfare

Image Credit: Imdb 

ज़ी5 ने अपनी नई सारीज़ 'खोज: परछाइयों के उस पार' की अनाउंसमेंट कर दी है. ये एक मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज़ है. इसमें शारिब हाशमी, अनुप्रिया गोयंका और आमिर दलवी लीड रोल्स में हैं. 

खोज: परछाइयों के उस पार

Image Credit: Imdb 

मराठी एक्टर स्वप्निल जोशी गुजराती फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. ये एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर फिल्म होगी. फिल्म का नाम अभी अनाउंस नहीं किया गया है.

स्वप्निल जोशी

Image Credit: Imdb 

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. अब इसकी ओटीटी रिलीज़ डेट भी आ गई है. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पुष्पा 2' 9 जनवरी, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो सकती है.

पुष्पा 2

Image Credit: Imdb 

विष्णु मंचू की फिल्म 'कन्नप्पा' से मोहनलाल का लुक रिवील कर दिया गया है. वो फिल्म में 'किराता' की भूमिका निभाएंगे. मोहनलाल के अलावा 'कन्नप्पा' में  प्रभास, अक्षय कुमार के कैमियो की भी खबरें हैं.

कन्नप्पा

Image Credit: Imdb 

अनुराग कश्यप और रैपर हनुमानकाइंड की मलयालम फिल्म 'राइफल क्लब' 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इस फिल्म से अनुराग कश्यप मलयालम फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं.

राइफल क्लब

Image Credit: Imdb