अक्षय कुमार की अगली फिल्म पर काम चालू 

10 Dec 2024

Author: Shivangi

अक्षय कुमार इन दिनों प्रियदर्शन की फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग में बिजी हैं. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में 14 साल बाद अक्षय प्रियदर्शन के साथ काम कर रहे हैं. ये फिल्म 2 अप्रैल, 2026 को रिलीज होने की तैयारी में है. 

भूत बंगला

Image Credit: Imdb

Danny Boyle की 28 Years later का ट्रेलर आ गया है. 28 Days Later और 28 Weeks Later के बाद इस ट्रिलजी की तीसरी फिल्म है. 

28 Years later 

Image Credit: Imdb

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनुष और Sydney Sweeney साथ में एक इंटरनेशनल फिल्म में नज़र आ सकते हैं. फिल्म का नाम Street Fighter बताया जा रहा है. हालांकि मेकर्स या एक्टर्स की तरफ से इस पर अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है.

धनुष 

Image Credit: Imdb

हाल ही में यशराज फिल्म्स ने समीर सक्सेना, अमित गोलानी, बिस्वपति सरकार और सौरभ खन्ना के प्रोडक्शन हाउस पोशम पा पिक्चर्स के साथ क्रिएटिव पार्टनरशिप अनाउंस की है. 

यशराज

Image Credit: Imdb

12 दिसंबर से दिल्ली और मुंबई में रशियन फिल्म फेस्टिवल होने जा रहा है. इस दौरान The guest from Future और Ice 3 जैसी कई फिल्में दिखाई जाएंगी. 

रशियन फिल्म फेस्टिवल

Image Credit: Imdb

09 दिसंबर को वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ. ट्रेलर आने के बाद शाहरुख खान ने वरुण धवन की तारीफ़ की. उन्होंने लिखा, "काफी मजेदार ट्रेलर है. मैं फिल्म रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहा हूं."

बेबी जॉन 

Image Credit: Imdb

इम्तियाज़ अली, फहाद फासिल और तृप्ति डिमरी के साथ अपनी अगली फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म से फहाद बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. 

इडियट्स ऑफ इस्तांबुल

Image Credit: Imdb

कुछ दिनों पहले 'बागी 4' के मेकर्स ने फिल्म से टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त का लुक रिवील किया था. अब फिल्म से सोनम बाजवा का भी नाम जुड़ता नजर आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में वो टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नज़र आएंगी. 

बागी 4

Image Credit: Imdb