raid 2 1ITG 1743166595757

रेड 2 का धमाकेदार टीजर

28 Mar 2025

Author: Ritika

1695637095493_lallantop-logo_(1)
raid 21ITG 1743166590632

अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर की फिल्म ‘रेड 2’ का टीजर आ गया है. इसमें दिखाया गया कि अजय का किरदार अमय पटनायक अपनी 75वीं रेड डालने जा रहा है.

रेड 2

Image Credit: IMDb

hrithik roshan krrish2ITG 1743166593669

राकेश रोशन ने बताया कि ‘कृष 4’ को ऋतिक रोशन डायरेक्ट करेंगे. ये उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म 2026 की शुरुआत में फ्लोर पर जाएगी.

कृष 4

Image Credit: IMDb

dupahiyaITG 1743166741677

अमेजन प्राइम वीडियो ने एक वीडियो शेयर कर ‘दुपहिया’ का दूसरा सीजन अनाउंस किया है. सीरीज पर काम शुरू भी हो गया है. इस सीरीज का पहला पार्ट बीती 07 मार्च को आया था.

‘दुपहिया’ 2

Image Credit: IMDb

Jewel Thief The Heist BeginsITG 1743166592076

नेटफ्लिक्स की ओरिजनल फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ 25 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म में सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर भी नजर आएंगे.

ज्वेल थीफ

Image Credit: Netflix

L2 empuraan5ITG 1743166600029

मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘L2: एम्पुरान’ को 22 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली है. फिल्म 27 मार्च को रिलीज हुई थी.

L2: Empuraan कलेक्शन

Image Credit: IMDb

simandedITG 1743166585986

सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने एडवांस बुकिंग कर अब तक 9.42 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं, ‘किसी का भाई...’ ने एडवांस बुकिंग से 3.39 करोड़ रुपये कमाए थे.  

‘सिकंदर’ और ‘किसी का भाई...’

Image Credit: IMDb

kartikITG 1743166587562

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ 13 फरवरी, 2026 को रिलीज होगी. इसके डायरेक्टर समीर विद्वांस हैं. उन्होंने कार्तिक के साथ‘सत्यप्रेम की कथा’ भी बनाई थी.

'तू मेरी मैं तेरा..'

Image Credit: IMDb

One Battle After AnotherITG 1743166598002

‘One Battle After Another’ का ट्रेलर आ गया है. इसमें Leonardo DiCaprio ने Bob Ferguson का रोल निभाया है. बॉब की बेटी गायब हो जाती है और वो उसे बचाने की कोशिश करता है.

Leonardo DiCaprio

Image Credit: IMDb