ऐश्वर्या राय की सबसे बेहतरीन फिल्में

14 April 2025 

Author: Shivangi

ऐश्वर्या राय ने हर तरह की फिल्मों में काम किया है. चाहे वो लव स्टोरी हो, हिस्ट्री हो या किसी की बायोपिक हो. इन सभी फिल्मों में ऐश्वर्या के काम को काफी सराहना मिली है.

ऐश्वर्या राय

Image Credit: IMDB

'सरबजीत' साल 2016 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय ने दलबीर कौर का किरदार निभाया था.

सरबजीत  

Image Credit: IMDB

'ताल' साल 1999 में रिलीज़ हुई थी. जिसके डायरेक्टर सुभाष घई हैं. यह फिल्म रोमांटिक म्यूज़िकल है. जिसमें ऐश्वर्या राय के अलावा अक्षय खन्ना और अनिल कपूर ने लीड रोल निभाया है.

ताल  

Image Credit: IMDB

'रेनकोट' साल 2004 में आई भारतीय रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म को रितुपर्णो घोष ने डायरेक्ट किया है. वहीं, फिल्म में ऐश्वर्या राय के अलावा अजय देवगन ने भी काम किया 

रेनकोट  

Image Credit: IMDB

2002 में आई 'देवदास' दुनियाभर में मशहूर हुई थी. फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में शाहरुख़ खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित ने एक्टिंग की है.

देवदास  

Image Credit: IMDB

'गुरु' में ऐश्वर्या राय के अलावा अभिषेक बच्चन ने काम किया है. यह फिल्म साल 2007 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को मणिरत्नम ने लिखा और डायरेक्ट किया है.

गुरु  

Image Credit: IMDB

'The Pink Panther' साल 2009 में आई फिल्म है. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के अलावा Steve Martin, Jean Reno और Emily Mortimer ने काम किया है.

The Pink Panther  

Image Credit: IMDB

'गुजारिश' साल 2010 में रिलीज़ हुई थी. जिसमें ऐश्वर्या राय के अलावा ऋतिक रोशन ने काम किया है. वहीं, फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है.

गुजारिश  

Image Credit: IMDB