Adolescence में दिखे दिल के अलग-अलग रंग 

03 Apr 2025

Author: Ritika

Adolescence सीरीज की वाह-वाही रुक नहीं रही है. इस लिमिटेड सीरीज में सिर्फ चार एपिसोड है. सभी एपिसोड को सिंगल शॉट में फिल्माया गया है.

Adolescence

Image Credit: IMDb

इस सीरीज में एक 13 साल का लड़का अपनी क्लासमेट का मर्डर कर देता है. इसमें दिखाया जाता है कि कैसे वो अपने आसपास घटित होती चीजों से इन्फ्लुएंस होता है.

इन्फ्लुएंस

Image Credit: IMDb

इस सीरीज में इतने सारी चीजों पर बात की गई है कि एक ही स्टोरी में सब बताना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन यहां इंस्टाग्राम पर इस्तेमाल होने वाले कुछ दिल के रंगों पर भी बात की गई है.

दिल के रंग

Image Credit: Social Media

लाल रंग का मतलब होता है प्यार. यानी जब किसी को किसी से प्यार होता है तो वो इस रंग का इस्तेमाल करता है.

लाल

Image Credit: Pexels

बैंगनी रंग के दिल का मतलब है कामुक.

पर्पल

Image Credit: Pexels

पीला रंग का दिल है तो मुझे तुम पसंद हो. लेकिन क्या तुम भी मुझमें इंटरेस्ट रखते हो?

पीला

Image Credit: Pexels

मुझे तुम पसंद हो लेकिन मैं सेक्स नहीं चाहती या चाहता हूं.

पिंक

Image Credit: Pexels

ऑरेंज कलर के दिल का मतलब है कि 'तुम ठीक हो जाओगे'.

ऑरेंज

Image Credit: Pexels