Date: June 19, 2023
By Manasi Samadhiya
आदिपुरुष के 7 सबसे विवादित डायलॉग्स
प्रभास-कृति की फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज़ के बाद से ही विवाद चल रहा है. फिल्म के डायलॉग्स को लेकर मेकर्स की सबसे ज़्यादा किरकिरी हो रही है.
हनुमान जी
''तेल तेरे बाप का. कपड़ा तेरे बाप का. और जलेगी भी तेरे बाप की."
हनुमान जी
''बोल दिया, जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे.''
रावण का दूत हनुमान जी से
''ये लंका क्या तेरी बुआ का बगीचा है, जो हवा खाने चला आया.''
विभीषण रावण से
''भैया, आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं.''
इंद्रजीत श्री राम से
''मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेष नाग को लंबा कर दिया. अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है.''
इंद्रजीत हनुमान जी से
"जली ना? अब और जलेगी... बेचारा जिसकी जलती है, वही जानता है."
रावण
"अयोध्या में तो वो रहता नहीं. रहता तो वो जंगल में है. और जंगल का राजा शेर होता है. तो वो कहां का राजा है रे."
लगातार हो रहे विवादों के बीच अब मेकर्स ने डायलॉग्स बदलने की बात कही है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना