Manoj Kumar का निधन

4 April 2025 

Author: Shivangi

मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को हुआ था. इन्होंने 60s और 70s में कई बेहतरीन फिल्में दी थीं. 

मनोज कुमार 

Image Credit: Pintrest

मनोज कुमार फिल्म ऐक्टर के साथ साथ फिल्म डायरेक्टर भी थे.

ऐक्टर

Image Credit: Pintrest

'पत्थर के सनम' साल 1967 में रिलीज हुई थी. फिल्म में मनोज कुमार के अलावा मुमताज़ और वहीदा रहमान ने काम किया है. ये फिल्म अपने गानों के लिए काफी मशहूर हुई.

पत्थर के सनम

Image Credit: Pintrest

साल 1966 में 'दो बदन' रिलीज हुई. ये एक रोमांटिक फिल्म है. जिसमें मनोज कुमार के अलावा आशा पारेख और सिमी गरेवाल ने काम किया था.

दो बदन

Image Credit: Pintrest

'पूरब और पश्चिम' साल 1970 में रिलीज हुई थी. फिल्म में मनोज कुमार ने एक्टिंग के साथ साथ इसे डायरेक्ट भी किया था. 

पूरब और पश्चिम

Image Credit: Pintrest

साल 1974 में आई फिल्म 'रोटी कपड़ा और मकान'. जो एक ड्रामा फिल्म है. जिसे मनोज कुमार ने लिखा और डायरेक्ट भी किया था. 

रोटी कपड़ा और मकान

Image Credit: Pintrest

नील कमल साल 1968 में रिलीज हुई थी. फिल्म को राम माहेश्वरी ने डायरेक्ट किया है. वहीं, फिल्म में राज कुमार वहीदा रहमान और मनोज कुमार ने ऐक्टिंग की है.

नील कमल

Image Credit: Pintrest

'मेरा नाम जोकर' एक मल्टी स्टारर फिल्म थी. जो साल 1970 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को राज कपूर ने लिखा और डायरेक्ट किया था.

मेरा नाम जोकर

Image Credit: Pintrest