आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' इस दिन होगी रिलीज

19 Apr 2025

Author: Ritika

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' 20 जून को सिनेमाघरों में आएगी. 1 मई को 'रेड 2' के साथ फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा.

सितारे जमीन पर

Image Credit: India Today

आमिर खान ने बताया कि 'सितारे जमीन पर' फिल्म में दस अहम किरदार होंगे. कुछ को डाउन सिंड्रोम है, कुछ को ऑटिज्म. सभी बच्चे ऐसी ही चुनौतियों से जूझ रहे हैं. फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी हैं.

'सितारे जमीन पर' के किरदार

Image Credit: IMDb

इमरान हाशमी ने एक पॉडकास्ट में सलमान खान और 'सिकंदर' के न चलने पर बात की. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है, वो तगड़ी वापसी करेंगे. वो बहुत स्मार्ट हैं.

सलमान खान-इमरान हाशमी

Image Credit: IMDb

अनुराग कश्यप ने X पर एक पोस्ट में लिखा, "मैंने सिर्फ शहर बदला है, फिल्म मेकिंग नहीं छोड़ी. मैं उन सभी लोगों को बताना चाहता हूं, जो सोचते हैं कि मैं चला गया हूं, मैं यहीं हूं."

अनुराग कश्यप

Image Credit: IMDb

संदीप रेड्डी वांगा, राम चरण के साथ एक एक्शन फिल्म के लिए कोलैबोरेट कर सकते हैं. हालांकि, इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आया है.

राम चरण-वांगा

Image Credit: IMDb

सलमान खान की 'सिकंदर' की राह आगे मुश्किल हो सकती है. क्योंकि 'केसरी 2' और सनी देओल की 'जाट' भी सिनेमाघरों में लगी है. इससे 'सिकंदर' के शोज कम होंगे और कमाई भी.

केसरी 2-सिकंदर

Image Credit: IMDb

'जाट ' फिल्म की कंट्रोवर्सी के बाद सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के खिलाफ जालंधर पुलिस ने FIR फाइल की है.

सनी देओल-रणदीप हुड्डा

Image Credit: IMDb

Star Wars की नई फिल्म होगी Star Wars Starfighter. इसमें Ryan Gosling लीड रोल में होंगे. फिल्म को Shawn Levy डायरेक्ट करेंगे और इसे 28 मई, 2027 को रिलीज किया जाएगा.

Star Wars Starfighter

Image Credit: IMDb