आमिर की नई फिल्में

1 August 2024

Author: Shivangi

मिड डे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान राजकुमार संतोषी की अगली फिल्म में नज़र आ सकते हैं. ये एक स्लाइस ऑफ लाइफ किस्म की फिल्म होने वाली है. इसमें ह्यूमर और सोशल कॉमेंट्री का मिश्रण नज़र आएगा. 

आमिर खान

Image Credit: LT Cinema

आदित्य धर अपनी अगली फिल्म रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल के साथ बना रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये एक पीरियड एक्शन फिल्म होगी.

आर. माधवन

Image Credit: LT Cinema

गुजराती फिल्म 'फ़क्त पुरुषो माटे' का ट्रेलर आ गया है. ये फिल्म 2022 में आई 'फ़क्त महिलाओ माटे' का सीक्वल है. फिल्म में अमिताभ बच्चन का स्पेशल अपीयरेंस है. 

फ़क्त पुरुषो माटे

Image Credit: LT Cinema

सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म 'फतेह' 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ये एक साइबर क्राइम एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म से सोनू सूद डायरेक्शन की फील्ड में कदम रख रहे हैं.

सोनू सूद

Image Credit: LT Cinema

वेब सीरीज़ 'फ्रीडम एट मिडनाइट' का टीज़र आ गया है. ये सीरीज़ लैरी कॉलिन्स और डोमिनिक की लिखी इसी नाम की किताब पर बेस्ड है. सीरीज़ को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है.

 फ्रीडम एट मिडनाइट

Image Credit: LT Cinema

कियारा आडवाणी के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने 'गेम चेंजर' से उनका नया पोस्टर रिलीज़ किया है. फिल्म में रामचरण और कियारा आडवाणी लीड रोल्स में हैं. 

गेम चेंजर

Image Credit: LT Cinema

वाणी कपूर की आने वाली फिल्म 'बदतमीज़ गिल' की शूटिंग पूरी हो गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक्स अकाउंट पर पूरी टीम की एक फोटो पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी.

बदतमीज़ गिल

Image Credit: LT Cinema

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, धनुष की 'रायन' ने रिलीज़ के पांच दिनों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ और वर्ल्डवाइड 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

रायन

Image Credit: LT Cinema