ए आर रहमान के हिट गाने

26 Nov 2024

Author: Shivangi

ए आर रहमान भारत के बेहतरीन म्यूजिक कंपोजर में से एक हैं. उन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई बेहतरीन गाने दिए हैं. रहमान के गाने चाहे कितने भी पुराने हो जाएं लेकिन लोगों की जुबान से कभी नहीं उतरते हैं.

ए आर रहमान

Image Credit: Imdb

'रॉकस्टार' साल 2011 में आई थी. फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज़ अली हैं. 'रॉकस्टार' के सभी गाने काफी हिट हुए, जिन्हें ए आर रहमान ने कंपोज किया है.

रॉकस्टार

Image Credit: Imdb

'दिल से' 1998 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का 'छैयां छैयां' और 'दिल से रे' काफी फेमस हुआ, जिसके कंपोजर ए आर रहमान हैं.

दिल से

Image Credit: Imdb

साल 1999 में आई फिल्म 'ताल' के सभी गानों को लोगों ने खूब पसंद किया, जिन्हें ए आर रहमान ने कंपोज किया है.

ताल

Image Credit: Imdb

2006 में आई फिल्म 'रंग दे बसंती' को काफी पसंद किया गया था. साथ ही फिल्म के गानों को भी लोगों ने काफी पसंद किया. 

रंग दे बसंती

Image Credit: Imdb

2013 में आई फिल्म 'रांझणा' के गानों को रहमान ने कंपोज किया. इसके अलावा 'ऐसे ना देखो' को गाया भी है.

रांझणा

Image Credit: Imdb

शाहरुख खान की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक 'स्वदेश' साल 2004 में आई थी. इस फिल्म के गानों की कंपोजिशन ए आर रहमान ने की है.

स्वदेश

Image Credit: Imdb

साल 2014 में आई फिल्म 'हाईवे' को इम्तियाज़ अली ने डायरेक्ट किया है. वहीं फिल्म के म्यूजिक कंपोजर रहमान हैं.

हाईवे

Image Credit: Imdb