Date: Aug 04, 2023
By Pragya
बॉलीवुड की A और U/A सर्टिफिकेट फिल्में
OMG-2
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ओह माय गॉड-2 को सेंसर बोर्ड ने 'A' सर्टिफिकेट दिया है. यानी इसे केवल 18 साल या उससे ज़्यादा उम्र के लोग ही देख पाएंगे.
A और U/A सर्टिफिकेट फिल्में
OMG-2 को बिना किसी कट के 'ए' सर्टिफिकेट दिया गया है. इससे पहले भी कई फिल्मों को A और U/A सर्टिफिकेट मिल चुका है. आइए, उनमें से कुछ फिल्मों के बारे में जानते हैं.
द कश्मीर फाइल्स (A)
यह फिल्म 1990 के दौर में कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी दिखाती है. दावा किया गया कि ये पीड़ितों के इंटरव्यू पर आधारित है.
पिंजर (U/A)
ये फिल्म अमृता प्रीतम के उपन्यास 'पिंजर' पर आधारित थी, जिसमें भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के हालातों को दिखाया गया था. इसमें उर्मिला मातोंडकर और मनोज बाजपेयी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.
कबीर सिंह (A)
कबीर सिंह तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रिमेक है. इसमें कबीर सिंह और प्रीति की लव स्टोरी को दिखाया गया है. इस फिल्म को लोगों ने महिला विरोधी बताया था.
उड़ता पंजाब (A)
इस फिल्म में पंजाब राज्य में ड्रग्स की समस्या को दिखाया गया था. शाहिद कपूर, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांज मुख्य भूमिका में थे.
चांदनी बार (A)
2001 में रिलीज़ हुई ये फिल्म एक युवा लड़की की कहानी है, जिसे तब्बू ने निभाया है. उन्हें अपने बच्चों को पालने के लिए मजबूरी में एक बार में काम करना पड़ता है.
परिणीता (U/A)
शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास 'परिणीता' पर आधारित ये फिल्म दो बचपन के दोस्तों की प्रेम कहानी दिखाती है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना