Date: July 26, 2023
By Pragya
बॉलीवुड के सबसे फेमस एंटी हीरो
न हीरो, न विलन
एंटी हीरो न तो हीरो होते हैं, न ही विलन. लेकिन वे अपना काम निकलवाने के लिए कुछ भी बुरा करने से पहले सोचते नहीं हैं.
Pic Courtesy: Twitter
इनके बुरे होने के पीछे होता है कारण
जैसे 'The Vampire Diaries' में डेमन कहता है, "अगर आप बुरा होने चाहते हैं, उसके पीछे कोई न कोई कारण होना चाहिए."
Pic Courtesy: Social Media
बॉलीवुड में रहे हैं मशहूर
एंटी हीरो मतलब बुरे लोग लेकिन किसी कारण के साथ. आज बात बॉलीवुड के ऐसी ही 6 मशहूर एंटी हीरोज़ की.
Pic Courtesy: India Today
इरफान खान
'मक़बूल' फिल्म मशहूर लेखक शेक्सपियर के उपन्यास 'मैकबेथ' पर आधारित थी. प्यार में अंधे हो इरफान इसमें एक खून करते हैं. वो भी बिना किसी पछतावे के.
Pic Courtesy: India Today
आमिर खान
धूम सीरीज़ की तीसरी फिल्म में आमिर ने ऐसे ही एंटी हीरो का किरदार निभाया है. वो एक बैंक से अपने पिता की मौत का बदला लेते हैं.
Pic Courtesy: India Today
विद्या बालन
विद्या बालन ने 'कहानी' फिल्म में एक एंटी हीरो का किरदार निभाया है. वे पूरी फिल्म में अपने पति की मौत का बदला लेती हैं, लेकिन आखिरी तक ये पता नहीं होता.
Pic Courtesy: India Today
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र
फिल्म शोले में अमिताभ और धर्मेंद्र को एक गांव को बचाने के लिए हायर किया जाता है. लेकिन वो अपने ही मालिक के घर चोरी करने का प्लान बना लेते हैं.
Pic Courtesy: India Today
शाहरुख खान
आने वाली फिल्म जवान में शाहरुख शायद ऐसा ही किरदार निभाने वाले हैं. वे विलन होंगे या एंटी-हीरो ये तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा.
Pic Courtesy: India Today
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना