YRF रिलीज करने जा रहा ये धाकड़ फिल्में

13 Oct 2024

Author: Manas

आने वाले महीनों एक के बाद एक 9 फिल्में 'यशराज फिल्म्स' के बैनर तले रिलीज़ होने जा रही है. 

यशराज फिल्म्स

Image Credit: YRF

ऋतिक रोशन की ये फिल्म 2019 की मूवी 'वॉर' का सीक्वल है. एक्शन से भरपूर ये मूवी 14 अगस्त 2025 में रिलीज़ होगी.

War 2

Image Credit: YRF

एक्ट्रेस Alia Bhatt और Sharvari की ये स्पाई थ्रिलर मूवी दिसंबर 2025 में बड़े पर्दे पर दिखाई देगी.

Alpha

Image Credit: IMDB

2014 में आई रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म मर्दानी के तीसरे पार्ट की घोषणा हो गई है. YRF इस फिल्म को 2026 में रिलीज़ कर सकते हैं.

Mardaani 3

Image Credit: India Today

शाहरुख़ खान की ब्लॉकबस्टर मूवी पठान के सीक्वल की घोषणा हो गई है. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और शाहरुख़ खान की ये फिल्म 2026 में बिग स्क्रीन पर दिखेगी.

Pathaan 2

Image Credit: Social Media

सक्सेसफुल धूम सीरीज़ के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. खबरें हैं कि रणबीर कपूर इस मूवी का हिस्सा हो सकते हैं. ये मूवी अक्टूबर 2026 में रिलीज़ हो सकती है.

Dhoom 4

Image Credit:Social Media

सलमान खान और शाहरुख़ खान स्टाटर इस मेगा मूवी की शूटिंग आगे खिसकने के बाद आखिरकार यशराज फिल्म्स ने इस फिल्म की पुष्टि कर दी है. ये मूवी साल 2027 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी.

Tiger vs Pathaan

Image Credit:Social Media

इन 6 मूवीज़ के अलावा भी यशराज के बैनर तले मोहित सूरी की अगली फिल्म, अली अब्बास ज़फर की मूवी और एक अनटाइटल्ड कॉमेडी मूवी भी बड़े पर्दे पर दिखेगी.

फुल एंटरटेनमेंट

Image Credit: Pexels