July 18, 2023

Prashant Singh

राजेश खन्ना की ये 8 फिल्में जरूर देखें

राजेश खन्ना को हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार के रूप में जाना जाता है. उनकी 11वीं पुण्यतिथि पर जानिए 8 फिल्मों के बारे में जो जरूर देखी जानी चाहिए.

आराधना (1969)

राजेश खन्ना के स्टारडम की शुरुआत इस फिल्म से हुई थी. वायु सेना के अधिकारी के रोल को लोगों ने खूब पसंद किया था.

दो रास्ते (1969)

ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा होने के साथ-साथ प्यार और बलिदान की कहानी भी दिखाती है. 

खामोशी (1970)

ये एक इंटेन्स ड्रामा है जिसमें राजेश खन्ना मेंटल हेल्थ की दिक्कतों से जूझ रहे थे. खन्ना ने मूवी में शानदार एक्टिंग की है.

आनंद (1971)

राजेश खन्ना की सबसे शानदारी परफॉर्मेंस में से एक. इसमें खन्ना ने एक बीमार व्यक्ति को रोल निभाया है, जो जीवन जीना चुनता है.

हाथी मेरा साथी (1971)

इंसान और हाथियों के बीच अनोखे बंधन को प्रदर्शित करने वाली ये फिल्म राजेश खन्ना की सबसे बेहतरीन फिल्मों से एक है.

अमर प्रेम (1972)

प्यार और चाहत की एक इमोशनल कहानी, अमर प्रेम खन्ना को सबसे यादगार परफॉर्मेंस में से एक है.

बावर्ची (1972)

इस फिल्म में राजेश खन्ना ने एक रसोइया की भूमिका है. फिल्म में हल्की-फुल्की कॉमेडी भी है. 

कटी पतंग (1971)

इस फिल्म में खन्ना अपनी लव लाइफ और अपने कर्तव्यों के बीच जूझते दिखाए गए हैं. फिल्म में उनके रोमांटिक साइड को भी दिखाया गया है. 

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146