Date: July 25, 2023
By Manasi Samadhiya
मनोज कुमार की मस्ट वॉच फिल्में
24 जुलाई को सुपरस्टार मनोज कुमार ने अपना 86वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. उन्होंने कई कमाल की फिल्में की हैं. देखिए उनकी 7 मस्ट वॉच फिल्में.
उपकार
1967 में आई इस फिल्म को खुद मनोज कुमार ने ही डायरेक्ट किया था. भारतीय और विदेशी सभ्यता से जूझती ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए.
पत्थर के सनम
1967 की राजा नवाथे द्वारा डायरेक्टेड ये फिल्म एक म्यूजिकल एक्शन-ड्रामा फिल्म थी. फिल्म एक लव ट्रायंगल के इर्द-गिर्द घूमती है.
पूरब और पश्चिम
ये फिल्म 1970 में रिलीज हुई थी. इसे भी कुमार ने खुद डायरेक्ट किया था. ये फिल्म काफी खूबसूरती से भारतीय और विदेशी सभ्यता के बीच के अंतर बयां करती है.
रोटी कपड़ा और मकान
1974 में रिलीज हुई इस फिल्म में एक्टर के तौर पर मनोज कुमार ने नए आयाम स्थापित किए. उन्होंने भारत का किरदार अदा किया था.
क्रांति
1981 में आई ये फिल्म एक हिस्टॉरिकल ड्रामा है, इसे भी मनोज कुमार ने खुद डायरेक्ट किया था. ये 1825 से 1875 के बीच हुए आजादी के संघर्ष की कहानी है.
वो कौन थी
राज खोसला द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक रोमैंटिक मिस्ट्री है. एक डॉक्टर एक महिला को लिफ्ट देता है और फिर कई अजीब घटनाएं होने लगती हैं.
गुमनाम
1965 में रिलीज हुई ये फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर थी. फिल्म में एक टापू पर अजीबो-गरीब घटनाएं होती हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना