छुट्टी के दिन बिस्तर में घुस कर फिल्में देखने का मजा ही कुछ और है. इस बार तो लंबा वीकेंड भी है. तो हमने फिल्मों-सीरीजों की चीट शीट तैयार कर दी. ताकि आपको चुनने में आसानी हो.
गैसलाइट
ये गुमशुदा पिता को ढूंढ रही एक विकलांग लड़की की कहानी है. जिसका पूरा परिवार उसे गुमराह कर रहा है. ये डिज़्नी हॉटस्टार पर 31 मार्च यानी फ्राइडे को रिलीज़ होगी.
pic courtesy: imdb
यूनाइटेड कच्चे
एक लड़के की कहानी जो पूर्वजों की इच्छाएं पूरी करने इंग्लैंड पहुंच जाता है. इसमें सुनील ग्रोवर की खट्टी-मीठी कॉमेडी और इमोशन का तड़का होगा. फिल्म 31 मार्च को ज़ी5 पर आएगी.
pic courtesy: imdb
मर्डर मिस्ट्री-2
एडम सैंडलर और जेनिफर एनिस्टन यानी निक और ऑन्ड्री का अमीर दोस्त अपनी ही शादी से गायब हो जाता है फिर दोनों ये केस सुलझाते हैं. ये 31 मार्च को नेटफ्लिक्स पर आएगी.
pic courtesy: imdb
इंडियन समर्स
ये इंग्लिश कॉमेडी सीरीज 27 मार्च को एमएक्स प्लेयर पर आ चुकी है. ये हिंदी में भी अवेलेबल है और इसमें आपको भारतीय एक्टर्स भी दिखेंगे.
pic courtesy: imdb
कॉपी कैट किलर
ये एक चाईनीज साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है, सीरीज की कहानी एक जापानी नॉवल से प्रेरित है, ये 31 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
pic courtesy: imdb
किल बोकसून
ये एक 'असैसिन मां' की कहानी है. किल बोकसून 31 मार्च को नेटफ्लिक्स पर आएगी. फिल्म की स्टोरी काफी अतरंगी है.
pic courtesy: imdb
ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत
अनुराग कश्यप की ये फिल्म सिनेमाघरों में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. धर्म और रिश्तों पर बात करती ये फिल्म अब 31 मार्च को नेटफ्लिक्स पर आ रही है.
pic courtesy: imdb
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना