अक्षय कुमार की साल 2023 की पहली फिल्म ‘सेल्फी’ रिलीज हो गई है. ये मलयालम मूवी 'ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रीमेक है. फिल्म में अक्षय के साथ इमरान हाशमी भी लीड रोल में है.
Video: Insta | akshaykumar2022 अक्षय कुमार के लिए फ्लॉप ईयर रहा. उनकी 4 फिल्में बड़े पर्दे पर और एक OTT पर रिलीज हुई, पर एक भी कमाल नहीं दिखा पाई. इसलिए 'सेल्फी' से अक्षय को काफी उम्मीदें थीं.
Image: Insta | akshaykumarपिछले साल सबसे पहले अक्षय की ‘बच्चन पांडे’ रिलीज हुई. जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी. 'बच्चन पांडे' 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई थी. इस फिल्म में कृति सैनॉन और अरशद वारसी भी थे.
Image: Insta | akshaykumarइसके बाद जून 2022 में 'सम्राट पृथ्वीराज' रिलीज हुई. इससे भी अक्षय झंडे नहीं गाड़ पाए. फिल्म करीब 68 करोड़ रुपयों पर ही सिमट गई और प्रोडक्शन कॉस्ट की भी भरपाई नहीं हो पाई.
Image: Insta | akshaykumarफिर आई रक्षाबंधन. 4 बहनों के भाई की इस कहानी में कॉमेडी और इमोशन, दोनों का तड़का था. पर दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आई. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 44 करोड़ रुपये था.
Image: Insta | akshaykumarअक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु से बहुत उम्मीदें लगाई जा रही थीं. लेकिन ये फिल्म भी नहीं चली. 'राम सेतु' ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 64 करोड़ रुपये ही कमाए थे.
Image: Insta | akshaykumarइसके अलावा पिछले साल अक्षय की फिल्म कठपुतली भी आई थी. ये फिल्म सिर्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. पर ये भी दर्शकों का दिल जीतने में फेल रही.
Image: Insta | akshaykumarइस साल खिलाड़ी कुमार की 5 फिल्में पाइपलाइन में हैं. सेल्फी अक्षय के बॉलीवुड करियर के लिए काफी जरूरी फिल्म है, क्योंकि उनको एक हिट की सख्त जरूरत है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना