21 Nov 2024
Author: Poline Barnard
दक्षिणि भारत के कुछ विषेश क्षेत्रों में हर 12 साल बाद खिलता है. यह फूल नीलगिरी शिखरों और पहाड़ियों को पूरी तरह से नीला बना देता है इसलिए इसे "नीलकुरिंजी" कहा जाता है.
Image Credit: Pexels
Host orchids उत्तर अमेरिका में पाया जाने वाला एक दुर्लभ फूल है. यह फूल सिर्फ रात में खिलता है और सुबह तक मुरझा जाता है. जो इसे देखने के लिए बहुत ही कम समय प्रदान करता है.
Image Credit: Pexels
Slipper Orchid की 100 से अधिक प्रजातिyयां हैं.यह फूल हर साल खिलता है, लेकिन इसकी दुर्लभता इसकी सुंदरता और आकर्षण को बढ़ाती है.
Image Credit: Pexels
इस फूल का नाम Epiphyllum oxyaptime है, जो केवल रात में ही खिलता है. इस फूल की खास बात है कि जब सुबह सूरज की किरणें आती हैं तब यह फूल मुरझा जाता है.
Image Credit: Pexels
Hibiscus kokio फूल शू फ्लॉवर की प्रजाति का है और सिर्फ हवाई आइलैंड में मिलते हैं. 1950 में यह विलुप्त हो चुका था. फिर 20 साल बाद कोकियो में इसका एक पेड़ मिला था.
Image Credit: Pexels
Stuart's desert pie ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला एक फूल है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये मटर की नस्ल का फूल है.
Image Credit: Pexels
एक मांसाहारी पौधा है, जो हर 5-10 साल में एक बार खिलता है. इसकी दुर्लभता इसे वनस्पति विज्ञानियों और उत्साही लोगों के लिए एक आकर्षक दृश्य बनाती है.
Image Credit: Pexels
Strongylodon macrobotrys एक तरह की बेल होती है. इसमें पंजे के शेप वाले फिरोजी रंग के फूल होते हैं. ये फूल फिलीपींस के जंगलों में पाए जाते हैं.
Image Credit: Credit name