बड़ा खास है ये 124 साल पुराना बल्ब

02 Apr 2025

Author: Ritika

जब आप दुकान से बल्ब खरीदते हैं, तो उसके साथ 1 या हद से हद 2 साल की वारंटी दी जाती है. अगर काफी सस्ता बल्ब खरीदें तो उसकी वारंटी तो दुकान वाला ही बता पाएगा.

बल्ब

Image Credit: Reddit

लेकिन एक बल्ब है, जो पिछले 124 साल से लगातार जल रहा है. ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन ऐसा एक बल्ब जरूर है.

124 साल पुराना बल्ब

Image Credit: Social Media

ये बल्ब है, 'लिवरमोर सेंटेनियल लाइट बल्ब'. इसे शॉर्ट में 'Centennial Bulb' भी कहा जाता है.

सेंटेनियल बल्ब

Image Credit: Social Media

ये बल्ब 1901 में शेल्बी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने बनाया था. बताया जाता है कि ये तब से ये बिना रुके लगातार जल रहा है.

शेल्बी इलेक्ट्रॉनिक

Image Credit: Social Media

इस समय ये बल्ब कैलिफोर्निया के लिवरमोर शहर में एक फायर स्टेशन नंबर 6 में लगा हुआ है

यहां है बल्ब

Image Credit: Social Media

सालों से चला आ रहा ये बल्ब 60 वाट का था. लेकिन अब सिर्फ 4 वाट की ही रोशनी देता है.

60 वाट से 4 वाट

Image Credit: Social Media

'लिवरमोर सेंटेनियल लाइट बल्ब' का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी है.

गिनीज बुक

Image Credit: Pexels

अब ये बल्ब बेशक कम रोशनी देता हो. लेकिन 1901 से जलते रहना भी बड़ी बात ही है.

खास बल्ब

Image Credit: Pexels