02 Apr 2025
Author: Ritika
जब आप दुकान से बल्ब खरीदते हैं, तो उसके साथ 1 या हद से हद 2 साल की वारंटी दी जाती है. अगर काफी सस्ता बल्ब खरीदें तो उसकी वारंटी तो दुकान वाला ही बता पाएगा.
Image Credit: Reddit
लेकिन एक बल्ब है, जो पिछले 124 साल से लगातार जल रहा है. ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन ऐसा एक बल्ब जरूर है.
Image Credit: Social Media
ये बल्ब है, 'लिवरमोर सेंटेनियल लाइट बल्ब'. इसे शॉर्ट में 'Centennial Bulb' भी कहा जाता है.
Image Credit: Social Media
ये बल्ब 1901 में शेल्बी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने बनाया था. बताया जाता है कि ये तब से ये बिना रुके लगातार जल रहा है.
Image Credit: Social Media
इस समय ये बल्ब कैलिफोर्निया के लिवरमोर शहर में एक फायर स्टेशन नंबर 6 में लगा हुआ है
Image Credit: Social Media
सालों से चला आ रहा ये बल्ब 60 वाट का था. लेकिन अब सिर्फ 4 वाट की ही रोशनी देता है.
Image Credit: Social Media
'लिवरमोर सेंटेनियल लाइट बल्ब' का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी है.
Image Credit: Pexels
अब ये बल्ब बेशक कम रोशनी देता हो. लेकिन 1901 से जलते रहना भी बड़ी बात ही है.
Image Credit: Pexels