01 Nov 2024
Author: Shivangi
दुनिया में सांपों की हजारों प्रजातियां हैं. इनमें से कुछ काफी विशाल होते हैं. वहीं कुछ सांप इतने छोटे होते हैं कि उनकी साइज़ पांच इंच से भी कम होती है.
Image Credit: Meta AI
बारबाडोर थ्रेड दुनिया के सबसे छोटे सांपों में से एक है. जिसे पहली बार 2008 में अमेरिका में खोजा गया था. इस सांप की लंबाई 3.94 से 4.09 इंच के बीच होती है.
Image Credit: Wikipedia
बारबाडोर थ्रेड सांप अंधा होता है और इसमें जहर भी नहीं होता है. ये पत्तों और चट्टानों के नीचे रहते हैं. अपने भोजन में ये चींटियों और दीमकों को खाते हैं.
Image Credit: Wikipedia
ब्राह्मणी अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं. इस सांप की लंबाई 6 इंच के आसपास होती है. ये भोजन के लिए दीमक और उनके अंडे खाते हैं.
Image Credit: Wikipedia
वैरिगेटेड स्नेल-ईटर दक्षिण अमेरिका में पाई जाने वाली सांप की प्रजाति है. इस सांप की लंबाई 5 इंच होती है.
Image Credit: Pexels
फ्लैट हेयडेड ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं. इस सांप की लंबाई 4 इंच से ज्यादा नहीं होती है. ये आमतौर पर रेतीली मिट्टी में पाए जाते हैं.
Image Credit: Wikipedia
टेक्सास ब्लाइंड स्नेक केंचुए की तरह दिखता है. जिसकी लंबाई 10 से 30 सेंटीमीटर के बीच होती है.
Image Credit: Wikipedia
टेक्सास ब्लाइंड स्नेक दिन में जमीन के अंदर रहते हैं. शाम में या बरसात के दिनों में जमीन से बाहर आता है.
Image Credit: Wikipedia