21 Nov 2024
Author: Shivangi
दुनिया में कुत्तों की हजारों प्रजातियां हैं, लेकिन उनमें से सबसे छोटे प्रजाति का कुत्ता कौन सा है?
Image Credit: Google
दुनिया का सबसे छोटा कुत्ता इतना छोटा है कि इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ है.
Image Credit: Google
दुनिया का सबसे छोटा कुत्ता चिहुआहुआ ब्रीड का है, जिसका नाम पर्ल है.
Image Credit: Google
चिहुआहुआ ब्रीड का 'पर्ल' अमेरिका का रहने वाला है, जिसका जन्म 1 सितंबर, 2020 को हुआ था.
Image Credit: Google
इस कुत्ते की हाइट 9.14 सेंटीमीटर है, वहीं इसकी लंबाई 12.7 सेंटीमीटर है.
Image Credit: Google
ऐसा माना जाता है कि इस कुत्ते की चौड़ाई डॉलर के एक नोट जितनी ही है. इसका वजन लगभग 553 ग्राम है, वहीं जन्म के समय पर्ल का वजन लगभग 28 ग्राम ही था.
Image Credit: Google
चिहुआहुआ प्रजाति के कुत्तों को साहसी माना जाता है, लेकिन कुछ जगहों पर ये डरपोक भी होते हैं. इसके अलावा, इनमें चंचलता और लोगों के लिए प्यार भी होता है.
Image Credit: Google
चिहुआहुआ प्रजाति के कुत्ते खासकर मैक्सिको में पाए जाते हैं. इस कुत्ते की आयु 12 से 20 साल के बीच होती है.
Image Credit: Google