ये भाषाएं हैं सबसे पुरानी

23 Dec 2024

Author: Shivangi

बात करने के लिए हम सब जो भी भाषाओं का इस्तेमाल करते हैं. इनका भी एक इतिहास है. दुनिया में कुछ बोले जाने वाली भाषाएं 1000 साल से भी पुरानी बताई जाती हैं.  

भाषा 

Image Credit: Pexels

संस्कृत भारत की सबसे प्राचीन भाषाओं में से एक है. जिसे 3500 साल पुरानी बताया जाता है. संस्कृत का इस्तेमाल प्राचीन ग्रंथों में किया गया है.  

संस्कृत  

Image Credit: Pexels

तमिल को साउथ इंडिया में बोला जाता है. ये दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है. तमिल का इतिहास 5000 साल पुराना बताया जाता है.  

तमिल  

Image Credit: Pexels

हिब्रू भाषा का संबंध इजरायल से है. कई रिसर्च के मुताबिक यह भाषा 3000 साल पुरानी बताई गई है.  

हिब्रू  

Image Credit: Pexels

ग्रीक भाषा यूरोप की सबसे प्राचीन भाषाओं में से एक है. इसे 3 से 4 हजार साल पुराना बताया जाता है.  

ग्रीक  

Image Credit: Pexels

चीन में 'मंदारिन' भाषा बोली जाती है. जिसे चीन में लगभग 1.2 बिलियन लोग बोलते हैं. जो सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है. यह लगभग 3 हजार साल पुरानी है.  

चीनी  

Image Credit: Pexels

कोरियन भाषा को इतिहास की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक माना जाता है. इसका इतिहास 4 हजार साल पुराना बताया जाता है.  

कोरियन  

Image Credit: Pexels

इतिहासकारों के मुताबिक अरब में बोली जाने वाली भाषा अरेबिक 2500 साल पुरानी है. वहीं, कुछ इतिहासकारों का मानना है कि यह भाषा 1600 से 2000 साल पुरानी है.  

अरेबिक  

Image Credit: Pexels