दुनिया के अजीबोगरीब फेस्टिवल

26 Nov 2024

Author: Shivangi

दुनिया के अलग-अलग कोनों में कई तरह के फेस्टिवल मनाए जाते हैं, जिनके नियम भी चौंकाने वाले होते हैं.  

फेस्टिवल

Image Credit: Pexels

किसी पर अगर गलती से भी कीचड़ लग जाए तो उसे अपमान माना जाता है. लेकिन साउथ कोरिया में एक ऐसा फेस्टिवल है, जिसमें लोग एक-दूसरे पर कीचड़ उछालते हैं. 

मड फेस्टिवल 

Image Credit: Pexels

ऐसा माना जाता है कि फेस्टिवल में जिस कीचड़ का इस्तेमाल होता है, उसमें मिनरल पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं.  

कीचड़

Image Credit: Pexels

इस फेस्टिवल को वेनिस मास्क फेस्टिवल के नाम से भी जानते हैं. इस त्योहार में लोग 40 दिनों तक नॉनवेज खाने से बचते हैं.  

कार्निवल 

Image Credit: Pexels

ये फेस्टिवल थाईलैंड में मनाया जाता है, जिसमें लोग मैकाक बंदरों को पूजते हैं. इसके लिए बंदरों को फूलों से सजाते हैं और उन्हें फल खाने के लिए देते हैं.  

मंकी बुफे

Image Credit: Pexels

ला टोमाटीना स्पेन में मनाया जाता है. इसमें लोग एक-दूसरे के ऊपर टमाटर फेंकते हैं.  

ला टोमाटीना 

Image Credit: X

एल कोलचो स्पेन में मनाया जाता है. इस फेस्टिवल में लोग बच्चों को उनकी मां के साथ जमीन पर लिटा देते हैं, फिर उनके ऊपर से उछलकर जाते हैं.  

एल कोलचो 

Image Credit: Pexels

ला रियोजा एक स्पेनिश फेस्टिवल है. इस फेस्टिवल में लोग सफेद कपड़े पहनते हैं, फिर एक-दूसरे के ऊपर शराब फेंकते हैं.  

ला रियोजा

Image Credit: Pexels