दुनिया के जाने-माने फोटोग्राफर्स

24 Jan 2025

Author: Shivangi

दुनिया के सबसे मशहूर फ़ोटोग्राफ़र की बात करें तो सबकी जुबान पर Steve McCurry का नाम आता है. लेकिन 'स्टीव मैककरी' के अलावा भी कई फोटोग्राफर्स हैं. जिन्होंने अपने काम से काफी लोगों को इंस्पायर किया है.

फोटोग्राफर्स

Image Credit: Instagram 

रघुबीर सिंह का जन्म भारत के जयपुर में हुआ था. इन्होंने अपने करियर में 'द न्यूयॉर्क टाइम्स', 'द न्यू यॉर्कर', 'टाइम' और 'नेशनल जियोग्राफ़िक मैगज़ीन' जैसे ऑर्गेनाइजेशन के साथ काम किया. इनकी खींची तस्वीरें दुनियाभर में मशहूर है. 

रघुबीर सिंह

Image Credit: Instagram 

रघु राय फोटोग्राफर के साथ-साथ फोटो जर्नलिस्ट भी हैं. शुरुआती दिनों में रघु राय ने अपनी ट्रेनिंग Henri Cartier-Bresson से ली. इसके बाद ' इंडिया टुडे ग्रुप' और 'द स्टेट्समैन' के साथ काम किया. इन सब के अलावा रघु राय लंबे समय तक फ्रीलांस फोटोग्राफर रहे. 

रघु राय

Image Credit: Instagram 

होमाई व्यारावाला का जन्म 9 दिसंबर 1913 में हुआ था. वो भारत की पहली फीमेल फोटो जर्नलिस्ट थीं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'बॉम्बे क्रॉनिकल' के साथ की थी.

होमाई व्यारावाला

Image Credit: Instagram 

गौरी गिल कंटेम्पररी फोटोग्राफर हैं. गौरी ने The New York Times, 'इंडिया टुडे', 'दी वायर' के साथ काम किया है. अपने बेहतरीन काम के लिए गौरी को 2011 में Grange Prize से भी नवाजा जा चुका है.

गौरी गिल

Image Credit: Instagram 

Steve McCurry एक अमेरिकी फोटोग्राफर और फोटो जर्नलिस्ट हैं. स्टीव की 'अफ़गान गर्ल' वाली तस्वीर काफी मशहूर हुई. इन्होंने अपने करियर में नेशनल जियोग्राफ़िक और मैग्नम फ़ोटोज़ के साथ काम किया है.

Steve McCurry

Image Credit: Instagram 

Steve McCurry को अपने काम के लिए कई बार World Press Photo Award से भी नवाजा गया है.

अवार्ड्स 

Image Credit: Instagram 

Henri Cartier-Bresson फ्रेंच आर्टिस्ट और ह्यूमनिस्ट फोटोग्राफर रह चुके हैं. इन्होंने Magnum Photos के साथ लंबे समय तक काम किया. ये फोटोजर्नलिस्ट तो रहे ही. इसके अलावा इन्होंने साल 1939 में फिल्में भी बनाई.

Henri Cartier-Bresson

Image Credit: Instagram 

Fan Ho चाइनीज फोटोग्राफर के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर और एक्टर भी रह चुके हैं. अपनी फ़ोटोज़ के लिए 1956 में इन्होंने दुनियाभर से लगभग 280 अवार्ड्स जीते थे. 

Fan Ho

Image Credit: Instagram