सबसे महंगी लकड़ियां

9 Dec 2024

Author: Shivangi

चंदन की लकड़ी को सबसे महंगी लकड़ी माना जाता है. लेकिन कई ऐसे पेड़ हैं, जिनकी लकड़ियां चंदन से भी महंगी आती हैं.

महंगी लकड़ी

Image Credit: Pexels

लाल चंदन की लकड़ियां आंध्र प्रदेश के जिलों में पाई जाती हैं. इसका इस्तेमाल पूजा पाठ के कामों में किया जाता है. इसकी कीमत लगभग 25 हजार प्रति किलो होती है.

लाल चंदन

Image Credit: Google

बोकोटे की एक फुट की लकड़ी की कीमत लगभग 6000 होती है. इस लकड़ी का इस्तेमाल खासकर म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट बनाने के लिए किया जाता है.

बोकोटे

Image Credit: Pexels

'पर्पल हार्ट वुड' सबसे महंगी लकड़ियों में से एक है. जिसकी कीमत 5000 के आसपास होती है. यह लकड़ी ब्राजील और अफ्रीका जैसे देशों में पाई जाती है.

पर्पल हार्ट वुड

Image Credit: Pexels

आबनुस की लकड़ियां लक्षद्वीप, अंडमान, निकोबार और तमिलनाडु में पाई जाती हैं. इस लकड़ी के 1 फुट की कीमत 12000 से 13000 होती है.

आबनुस

Image Credit: Pexels

अफ्रीका में पाई जाने वाली इस लकड़ी के 1 फुट की कीमत 8000 रुपये होती है. इस लकड़ी का इस्तेमाल पियानो बनाने के लिए किया जाता है.

पिंक आइवरी वुड

Image Credit: Pexels

'स्पैथोलोबस स्टेम वुड' हर्बल मेडिसिन में इस्तेमाल किया जाता है. इसके एक फुट की कीमत लगभग 4000 रुपये बताई जाती है.

स्पैथोलोबस स्टेम वुड

Image Credit: Pexels

शीशम की लकड़ियों का इस्तेमाल खासतौर पर फर्नीचर बनाने के लिए किया जाता है. इसकी कीमत लगभग सात हजार प्रति फुट है.

शीशम

Image Credit: Pexels