करोड़ों में बिकने वाले फूल

27 Nov 2024

Author: Shivangi

दुनिया में तरह-तरह के खूबसूरत फूल हैं. लेकिन कुछ ऐसे दुर्लभ फूल हैं जिनकी कीमत आपके होश उड़ा सकती है. 

 दुर्लभ फूल 

Image Credit: Pexels

शेनजेड नांगके ऑर्चिड को दुनिया का सबसे महंगा फूल बताया जाता है. ये पर्पल और सफेद रंग का होता है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फूल की कीमत साल 2005 में लगभग 86 लाख रुपये थी. 

शेनजेड नांगके ऑर्चिड

Image Credit: Pexels

सैफरन क्रोकस सबसे महंगे फूलों में से एक है. इस फूल का इस्तेमाल लोग खाने और त्वचा की देखभाल के लिए करते हैं. इस फूल की कीमत लगभग 2 लाख रुपये किलो है. 

सैफरन क्रोकस

Image Credit: Pexels

सफेद दिखने वाला ये फूल श्रीलंका में उगाया जाता है. इस फूल को काडूपुल के नाम से जानते हैं. इस फूल की कीमत लगभग 1 करोड़ है. 

काडूपुल

Image Credit: Pexels

इस फूल को जब पहली बार उगाया गया था, तब लगभग 15 लाख रुपये खर्च किए गए थे. अभी इस फूल की कीमत 130 करोड़ के आस-पास है. 

जूलियट रोज

Image Credit: Pexels

लिली ऑफ द वैली सफेद रंग का होता है. जिसकी कीमत दो से चार हजार तक होती है. 

लिली ऑफ द वैली 

Image Credit: Pexels

ग्लोरियोसा लिली लाल और सफेद रंग का होता है. ये दुर्लभ फूल दक्षिणी अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. 

ग्लोरियोसा लिली

Image Credit: Pexels

ग्लोरियोसा लिली को उगाने में 2 से 4 साल लग जाते हैं. इस फूल की कीमत लाखों में बताई जाती है. 

कीमत

Image Credit: Pexels