16 Dec 2024
Author: Shivangi
एक मुर्गे की कीमत कितनी हो सकती है? ज्यादा से ज्यादा 5 हजार. लेकिन मुर्गों की कुछ ऐसी प्रजातियां हैं जो लाखों में बिकती हैं.
Image Credit: Pexels
अयम सेमानी को 'पोल्ट्री की लेम्बोर्गिनी' भी कहा जाता है. इस मुर्गे का रंग काला होता है और अन्य नस्लों की तुलना में इस मुर्गे में ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है.
Image Credit: Pexels
'अयम सेमानी' प्रजाति का मुर्गा इंडोनेशिया के 'जावा' में पाया जाता है. इस एक मुर्गे की कीमत 2 लाख 12 हजार के आस-पास होती है
Image Credit: Pexels
'डोंग ताओ' मुर्गे आकार में काफी बड़े होते हैं. वहीं इनके पंजे काफी मोटे और बड़े होते हैं. इस मुर्गे को "ड्रैगन चिकन" के नाम से भी बुलाया जाता है.
Image Credit: Pexels
'डोंग ताओ' मुर्गे की प्रजाति वियतनाम में पाई जाती है. जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 70 हजार है.
Image Credit: Pexels
मुर्गे की ये प्रजाति बेल्जियम में पाई जाती है. इस प्रजाति के एक मुर्गे की कीमत लगभग 13 हजार होती है.
Image Credit: Pexels
'ऑरस्ट मुर्गे' की प्रजाति स्वीडन में पाई जाती है. इस एक मुर्गे की कीमत 9 से 10 हजार के बीच होती है.
Image Credit: Pexels
'स्वीडिश ब्लैक' नस्ल के मुर्गे काले रंग के होते हैं. इस एक मुर्गे की कीमत लगभग 8000 होती है.
Image Credit: Pexels