14 Nov 2024
Author: Shivangi
दुनिया में कई तरह के जीव हैं, जिनमें काफी विष होता है और ये काफी आक्रामक भी होते हैं. जो सामने होने पर कभी भी अटैक कर सकते हैं.
Image Credit: Pexels
शार्क काफी बड़ी और शक्तिशाली होती हैं. इनकी कई प्रजातियां हैं, जैसे ग्रेट व्हाइट शार्क, टाइगर शार्क और बुल शार्क. इन सभी को इंसानों के लिए खतरनाक माना जाता है.
Image Credit: Pexels
शेर को जंगलों का राजा कहा जाता है. जो काफी खतरनाक जीव में से एक है. ये मांसहारी होते हैं और अपने भोजन के लिए दूसरे जीवों का शिकार करते हैं, जिसमें इंसान भी शामिल हैं.
Image Credit: Pexels
मगरमच्छ पानी में रहने वाले सबसे शक्तिशाली जीवों में से एक है. इस जीव के दांत और जबड़े काफी तेज होते हैं. ये कई बार इंसानों को अपना शिकार बनाते हैं.
Image Credit: Pexels
वैसे तो ज्यादातर सांप जहरीले नहीं होते हैं, लेकिन ब्लैक माम्बा इतना जहरीला होता है कि इसके काटने से कुछ मिनटों में ही किसी की मौत हो सकती है.
Image Credit: Pexels
बुलेट एंट दुनिया के सबसे दर्दनाक कीटों में से एक है, जो दक्षिण अमेरिका, पेरू, बोलीविया और ब्राज़ील में पाई जाती है. इस चींटी के काटने से गोली लगने जितना दर्द होता है.
Image Credit: Pexels
गोल्डन फ्राग दुनिया के सबसे जहरीले मेंढकों में से एक है. ये मेंढक कोलंबिया में पाया जाता है. ये इतना खतरनाक होता है कि इसके छूने से किसी भी जीव की जान जा सकती है.
Image Credit: Pexels
एडीज मच्छर के काटने से डेंगू बुखार होता है, जो हर साल लाखों लोगों की मौत का कारण बनता है.
Image Credit: Pexels