दुनिया की इन सड़कों का कोई अंत ही नहीं 

16 April 2025 

Author: Shivangi

दुनियाभर में हर मोड़ पर छोटी बड़ी सड़क आपको जरूर दिखेंगी. लेकिन दुनियाभर में कुछ सड़कें ऐसी हैं, जो जल्दी खत्म ही नहीं होती हैं

सड़के

Image Credit: Pexels

पैन अमेरिकन दुनिया का सबसे लंबा हाइवे है. जिसकी लंबाई लगभग 48 हजार किलोमीटर बताई जाती है. इस सड़क का नाम 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड' रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है.

पैन अमेरिकन

Image Credit: Pexels

ऑस्ट्रेलिया का हाइवे 1 भी दुनिया के सबसे लंबे हाइवे में से एक है. जो कि लगभग 14500 किलोमीटर लंबा है.

हाइवे 1 ऑस्ट्रेलिया​

Image Credit: Pexels

ये हाइवे तीसरे नंबर पर सबसे लंबा हाइवे है. इस हाइवे की सड़क सेंट पीटर्सबर्ग में शुरू होती है और व्लादिवोस्तोक में खत्म होती है.

ट्रांस साइबेरियन हाइवे

Image Credit: Pexels

ये हाइवे​ सिर्फ कनाडा का ही नहीं दुनिया के सबसे बड़े हाइवे​ में से एक है. जो कनाडा के 10 प्रॉविंस को एक दूसरे से जोड़ता है.

​ट्रांस कनाडा हाइवे​

Image Credit: Pexels

गोल्डन क्वॉड्रिलैटरल राजमार्ग भारत का हाइवे है. जो देश के दिल्ली मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर और भुवनेश्वर जैसे शहरों को जोड़ता है.

गोल्डन क्वॉड्रिलैटरल राजमार्ग

Image Credit: Pexels

चीन का '​चीन नेशनल हाइवे 010' दुनिया के सबसे लंबे ही नहीं सुंदर हाइवे में से एक है. जो कई जगह पर पहाड़ों के रास्ते भी बना है.

  चीन नेशनल हाइवे 010

Image Credit: Pexels

चीन के इस हाइवे को टोंगसन एक्सप्रेसवे भी कहा जाता है. जिसकी लंबाई 5700 किमी है. जो तोंगजियांग से हैनान में सान्या तक जाता है.

टोंगसन एक्सप्रेसवे

Image Credit: Pexels