17 Oct 2024
Author: Shivangi
दुनिया में अलग-अलग प्रकार के कई जीव हैं. जिनमें से कुछ जीव ऐसे हैं, जिनका वजन 200 टन से भी ज्यादा है.
Image Credit: Pexels
ब्लू व्हेल दुनिया के सबसे भारी जानवर में से एक है. जिसका वजन लगभग 200 टन यानी 200000 किलोग्राम से भी ज्यादा होता है.
Image Credit: Pexels
समुद्र में रहने वाले इस जीव का वजन काफी ज्यादा होता है. एक फिन व्हेल का वजन लगभग 48,000 किलो होता है.
Image Credit: Pexels
हिप्पोपोटामस खासतौर पर अफ्रीका के जंगलों में पाए जाते हैं. इस जीव का वजन लगभग 1,600 से 4,500 किलो होता है.
Image Credit: Pexels
गैंडा दक्षिण अफ़्रीका, केन्या, भारत, नेपाल और इंडोनेशिया जैसे देशों में पाया जाता है. गैंडा का वजन 800 से 1,400 किलोग्राम के आसपास होता है.
Image Credit: Pexels
अफ़्रीका में पाए जाने वाले हाथी का वजन 6,000 किलो के आसपास होता है.
Image Credit: Pexels
एशियाई हाथी का वजन 2,268 से 4,989 किलोग्राम के बीच होता है.
Image Credit: Pexels
व्हेल शार्क मछलियों की एक प्रजाति है, जो लगभग 18,000 किलोग्राम की होती है.
Image Credit: Pexels