वर्क फ्रॉम होम में ऐसे काम करें

7 Jan 2025 

Author: Shivangi

कोविड के दौरान वर्क फ्रॉम होम का प्रचलन अच्छे से शुरू हुआ. इसके बाद वर्क फ्रॉम होम लेना एक आम बात हो गई.

वर्क फ्रॉम होम

Image Credit: Pexels

कई लोगों को वर्क फ्रॉम होम काफी आसान लगता है. लेकिन घर से काम करना हमेशा आसान नहीं है. वहीं, वर्क फ्रॉम होम में अपने बॉस को इम्प्रेस करने में भी चैलेंज आती है.

चैलेंज

Image Credit: Pexels

वर्क फ्रॉम होम में कई तरह के डिस्ट्रैक्शन होते हैं. लोग बार-बार फोन चेक करते रहते हैं. बीच-बीच में परिवार वालों से बात-चीत में लग जाते हैं. ज्यादा देर तक सोते हैं. घर से काम करते समय डिस्ट्रैक्शन काफी रहता है.

डिस्ट्रैक्शन

Image Credit: Pexels

घर से काम करते समय वक्त पर ही काम करने बैठ जाएं. और अपने तय समय तक ईमानदारी से काम करें.

ईमानदारी

Image Credit: Pexels

अपनी शिफ्ट में अपने डे-वर्क प्लान बॉस से जरूर शेयर करें.

डे-वर्क प्लान

Image Credit: Pexels

फोन को साइलेंट पर न रखें. अपने फोन का जवाब जरूर दें. और अपने बॉस के साथ बात-चीत करते रहें.

साइलेंट

Image Credit: Pexels

अपने ईमेल और मैसेज को बीच-बीच में चेक करते रहें. और तुरंत रिप्लाई दें.

ईमेल

Image Credit: Pexels

खुद को दी गई जिम्मेदारी को दिए गए समय में पूरा करें. इसके अलावा घर से काम करते समय बॉस से साथ बात-चीत करते रहें.

जिम्मेदारी

Image Credit: Pexels