24 March 2025
Author: Shivangi
बातचीत के दौरान हम कई शब्दों को बोलते हैं. जिसमें से कुछ शब्द ऐसे हैं, जिसका इस्तेमाल खासकर पुरुषों के लिए ही किया जाता है.
Image Credit: Pexels
ये तीन शब्द हैं मामाज़ बॉय, हैनपेक्ट और मेल शोविनिस्ट. इन शब्दों का मतलब पता है?
Image Credit: Pexels
'मामाज़ बॉय' उन पुरुषों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो अपनी मां पर ज्यादा निर्भर होते हैं. चाहे उनकी उम्र कितनी भी हो
Image Credit: Pexels
मामाज़ बॉय को लेकर ये भी माना जाता है, कि वो अपनी पार्टनर से ज्यादा महत्त्व अपनी मां को देते हैं.
Image Credit: Pexels
'हैनपेक्ट' शब्द का इस्तेमाल उन हसबैंड के लिए किया जाता है, जो अपनी पत्नी से डरते हैं. पत्नी की अनुमति के बिना कोई निर्णय नहीं ले पाते हैं.
Image Credit: Pexels
ये शब्द मजाक में ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. जोरु का गुलाम इसका एक और अर्थ माना जा सकता है.
Image Credit: Pexels
'मेल शोविनिस्ट' उन पुरुषों को कहते हैं, जो अपने आप को स्त्रियों से श्रेष्ठ मानते हैं.
Image Credit: Pexels
मेल शोविनिस्ट सोच में रखने वाले लोग स्त्रियों को खुद से कम आंकते हैं.
Image Credit: Pexels