नेल एक्सटेंशन करवाने से पहले ये जान लें 

13 Feb 2025

Author: Shivangi

नेल एक्सटेंशन आजकल बहुत कॉमन हो गया है. यह हाथों की खूबसूरती को बढ़ाता है. लेकिन क्या आपको इसके फायदे और नुकसान पता हैं?  

नेल एक्सटेंशन

Image Credit: Pexels

नेल एक्सटेंशन करवाने से पहले नाखूनों को थोड़ा खुरदरा किया जाता है, जिससे नाखून कमजोर हो जाते हैं. 

नेचुरल

Image Credit: Pexels

एक्सटेंशन वाले नाखूनों के नीचे हमारे नेचुरल नेल्स होते हैं. जिनमें गंदगी जमा हो जाती है. जिससे बीमार होने का खतरा रहता है. 

नेचुरल नेल्स

Image Credit: Pexels

कई बार नेल एक्सटेंशन से लोगों को एलर्जी का सामना भी करना पड़ता है.  

एलर्जी

Image Credit: Pexels

नेल एक्सटेंशन लगवाने और हटाने के दौरान हाथों में दर्द भी हो सकता है.  

दर्द 

Image Credit: Pexels

इसके अलावा, नेल एक्सटेंशन से रोज के कामों में भी बाधा आती है, जैसे कुछ टाइप करने में या फिर कोई सामान उठाने में.  

बाधा

Image Credit: Pexels

नेल एक्सटेंशन से नेचुरल नाखून पतले हो जाते हैं, जिससे नाखून कमजोर हो सकते हैं. 

पतला 

Image Credit: Pexels

एक्सटेंशन वाले नाखूनों को 4 से 5 हफ्ते से ज्यादा नहीं रखना चाहिए. इसके बाद नाखून बदलवा लेने चाहिए या फिर प्राकृतिक नाखून ही रखने चाहिए.  

प्राकृतिक नाखून

Image Credit: Pexels