Date: July 3, 2023

By Pragya

गहरी नींद से क्यों डरकर जाग जाते हैं लोग?

सोने का डर

कई लोगों को रात में सोने से डर लगता है. अचानक बहुत गहरी नींद में आपको जगा देने वाला ये डर आपको सोने नहीं देता. पर ऐसा क्यों होता है? 

Pic Courtesy: Pexel

नाइट टेरर

साइकोलॉजिस्ट श्वेता शर्मा बताती हैं कि इसे नाइट टेरर कहा जाता है. ये नींद की डीप स्टेज में होने वाला डर है. आप डर के उठ जाते हैं लेकिन आपको कुछ याद नहीं होता. 

Pic Courtesy: Pexel

क्यों होता है ऐसा? 

बहुत ज्यादा तनाव, थकान, स्ट्रेस के चलते या शरीर और दिमाग को आराम करने का समय नहीं मिलने पर या किसी पास्ट ट्रॉमा की वजह से ऐसा हो सकता है. 

Pic Courtesy: Pexel

डर का कारण 

नाइट टेरर में आपको नहीं पता होता कि डर क्यों है. कई बार आपकी आंखें भी खुली होती हैं. लेकिन उनमें कोई मूवमेंट नहीं होता. क्योंकि आप गहरी नींद में होते हैं. 

Pic Courtesy: Pexel

खतरा 

कई लोगों के साथ ये काफी रेगुलरली होता है. ऐसे लोग सोने से ही डरने लगते हैं.

Pic Courtesy: Pexel

कैसे करें ठीक?

एक्सपर्ट्स की मानें तो ऐसी स्थिति में आपको साइकोथेरेपी लेनी चाहिए. नींद की दवा से बचना चाहिए क्योंकि इससे नींद तो आ सकती है पर बीमारी खत्म नहीं होती.

Pic Courtesy: Pexel

साइकोथेरेपी 

साइकोथेरेपी में आपके ट्रॉमा पर बात कर उसे सुलझाने की कोशिश की जाती है. इसके अलावा स्लीप थेरेपिस्ट से भी कंसल्ट किया जा सकता है.

Pic Courtesy: Pexel

सुधारें अपना स्लीप पैटर्न

समय पर खाने, सोने और स्ट्रेस न लेने से आप अपना स्लीप पैटर्न सुधार सकते हैं. इससे नाइट टेरर से निपटना आसान हो सकता है.

Pic Courtesy: Pexel

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146