चुप रहना भी जरूरी है?

30 Jan 2025 

Author: Shivangi

कई बार हम बोलते ज्यादा हैं और सुनते कम हैं. इससे कोई दिक्कत तो नहीं है, लेकिन कभी-कभी कम बोलने से भी कई फायदे होते हैं.  

कम बोलना

Image Credit: Pexels 

अगर कम बोलते हैं और सुनते ज्यादा हैं, तो इससे दूसरों को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलती है. इससे दोस्त और परिवार के साथ संबंध गहरे होते हैं.  

समझने में

Image Credit: Pexels 

कम बोलने से सोचने का वक्त भी मिलता है. कई बार जब लोग ज्यादा बोलते हैं, तो बिना सोचे-समझे बोलने लगते हैं. 

वक्त

Image Credit: Pexels 

कम बोलने और ज्यादा सुनने से दूसरों से ज्यादा सीखने को मिलता है. इसके अलावा, कम बोलने से नई जानकारी भी जानने को मिलती है.  

सीख

Image Credit: Pexels 

कम बोलने से अपनी बात बेहतर तरीके से रख सकते हैं. इसके अलावा, इससे बातों का महत्व भी बढ़ जाता है.  

कहना

Image Credit: Pexels 

कम बोलने से मन शांत महसूस होता है और आत्मविश्वास बढ़ाने में भी मदद मिलती है.  

शांत

Image Credit: Pexels 

कम बोलने और दूसरों को बोलने का मौका देने से लोगों से रिश्ते भी मजबूत होते हैं.  

रिस्पेक्ट

Image Credit: Pexels 

कम शब्दों में अपनी बातें रखना भी एक कला है. इस कला को अपनाने से लोगों को आपकी बात लंबे समय तक याद रहती है.  

कला

Image Credit: Pexels