मच्छर के कान ने पास भिनभिनाने की वजह

14 Nov 2024

Author: Shivangi

जब भी चैन से बैठो मच्छर कान के पास भिनभिनाने लगते हैं. हटाओ फिर भी नहीं भागते हैं.

भिनभिनाहट

Image Credit: Pexels

ऐसे में परेशान होकर उसे मारना ही पड़ता है. लेकिन मच्छर आखिर ऐसा करते क्यों हैं?

मच्छर

Image Credit: Pexels

मच्छरों के पंख काफी छोटे होते हैं. उड़ने के लिए वो जब अपने पंख फड़फड़ाते हैं, तब आवाज निकलती है. ये भी भिनभिनाने वाली आवाज का कारण हो सकता है.

पंख

Image Credit: Pexels

ये आवाज दूर से लोगों को महसूस नहीं होती है. इसलिए लोगों को लगता है कि मच्छर उनके कान के पास आवाज कर रहे हैं.

आवाज

Image Credit: Pexels

कई वैज्ञानिक का मानना है कि ये आवाज वो अपोजिट लिंग को खोजने के लिए निकालते हैं.

तलाश

Image Credit: Pexels

ऐसा माना जाता है कि मच्छर आपस में बात करने के लिए भी आवाज निकालते हैं.

भिन्न बात

Image Credit: Pexels

सोते वक्त इंसान कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं जिसकी तरफ़ मच्छर खिंचे चले आते हैं. 

कार्बन डाइऑक्साइड

Image Credit: Pexels

ऐसा माना जाता है कि शरीर की गंध से भी मच्छर आकर्षित होते हैं और आवाज निकालते हैं.

गंध

Image Credit: Pexels