फरवरी में होते हैं 28 दिन 

24 Feb 2025

Author: Ritika

साल में कुछ महीने 30 दिन के होते हैं, तो कुछ 31 के. लेकिन फरवरी महीना ही सिर्फ 28 दिन का होता है. लीप ईयर के समय ये 29 दिन का हो जाता है.

फरवरी महीना

Image Credit: Pexels

फरवरी में ही सबसे कम दिन क्यों होते हैं? ये सवाल आपके मन में भी शायद आता होगा. चलिए इसका जवाब जानते हैं.

सबसे कम दिन

Image Credit: Pexels

फरवरी में 28 दिन का ताल्लुक प्राचीन रोम के अंधविश्वास के कारण है.

अंधविश्वास

Image Credit: unsplash

रोम के राजा नुमा पोम्पिलियस ने मून ईयर के साथ कैलेंडर पूरा तरह के कोऑर्डिनेट करने के लिए 10 महीनों में जनवरी और फरवरी जोड़ा था.

मून ईयर

Image Credit: Pexels

पुराने कैलेंडर में उन महीनों की संख्या 6 थी, जिनमें 30 दिन थे. जबकि 31 दिनों के 4 महीने थे. इस मुताबिक पहले कुल मिलाकर 304 दिन थे.

महीने

Image Credit: Pexels

हालांकि, उस समय सम संख्याओं को अशुभ माना जाता था. इस वजह से नुमा ने 30 दिन के महीनों में एक दिन घटा कर उन्हें 29 बना दिया.

अशुभ संख्या

Image Credit: Pexels

चंद्र वर्ष में 354.36 दिन होते हैं. लेकिन इसे 354 कहना पूरे साल को अशुभ बना देता. नूमा चाहते थे कि कुल संख्या विषम हो.

विषम संख्या

Image Credit: Pexels

ऐसे में एक महीने में सम (ईवन) संख्या को लाना जरूरी था. इसलिए नूमा ने फरवरी को चुना. सम संख्याओं वाले इस महीने में 28 दिन रखे गए.

28 दिन वाला महीना

Image Credit: Pexels