12 April 2025
Author: Shivangi
ज्योतिबा फुले का जन्म 11 अप्रैल, 1827 को पुणे में जन्म हुआ था.
Image Credit: X
ज्योतिबा फुले ने 1 जनवरी 1848 को पुणे के बुधवार पेठ के भिड़ेवाड़ा में लड़कियों के पहले स्कूल की शुरुआत की.
Image Credit: X
महज़ 17 साल की उम्र में सावित्रीबाई ने इस स्कूल में बतौर शिक्षिका पढ़ाना शुरू किया. सावित्रीबाई ज्योतिबा फुले की पत्नी थी.
Image Credit: X
1851 तक सावित्रीबाई और ज्योतिबा फुले, दोनों ने मिलकर पुणे में 3 ऐसे स्कूल खोले जिनमें लड़कियों को शिक्षा दी जाती थी.
Image Credit: X
लड़कियों के स्कूल करिकुलम में गणित, विज्ञान और समाजशास्त्र भी शामिल था. इन तीनों स्कूलों को मिलाकर छात्रों की संख्या 150 थी.
Image Credit: X
ज्योतिबा फुले ने कई किताबें लिखी जो समाज के मुंह पर तमाचे से कम नहीं थीं.
Image Credit: X
ज्योतिबा फुले ने गुलामी से लेकर जातपात के भेदभाव पर किताबें लिखी. इसके अलावा महिलाओं के ऊपर भी उन्होंने लिखा है.
Image Credit: X
ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई ने बाल विवाह, विधवा विवाह, सती प्रथा और अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी.
Image Credit: X