2₹ Dec 2024
Author: Shivangi
क्रिसमस आते ही हमारे दिमाग में सैंटा क्लॉज जरूर आते हैं. जो लाल रंग के कपड़ो में क्रिसमस पर गिफ्ट बांटते हैं.
Image Credit: Pexels
सैंटा क्लॉज के बारे में इंटरनेट पर कई कहानियां हैं. जिसमें से एक कहानी के अनुसार उनका जन्म तुर्की में हुआ था.
Image Credit: Pexels
सैंटा क्लॉज का जन्म 280 ईस्वी में तुर्की के मयरा शहर में हुआ था. वहीं इनका असली नाम निकोलस था.
Image Credit: Pexels
सैंटा क्लॉज के माता-पिता तब गुजर गए थे. जब उनकी उम्र काफी कम थी. जिसके चलते उन्हें काफी कठिनाई का सामना भी करना पड़ा. गरीब होने के बाद भी वह लोगों की काफी मदद किया करते थे.
Image Credit: Pexels
सैंटा क्लॉज की बीवी का नाम क्लॉज था. सैंटा यीशु की पूजा भी किया करते थे.
Image Credit: Pexels
कहानी के अनुसार सैंटा की तीन बहनें थीं जिनको दहेज देने के लिए उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति दान दे दी थी.
Image Credit: Pexels
सैंटा क्लॉज को गिफ्ट्स बांटना काफी पसंद था. लेकिन वह चाहते थे कि उन्हें गिफ्ट देते वक्त कोई न पहचाने. इसलिए वह भेष बदलने के लिए दाढ़ी लगा कर जाते थे.
Image Credit: Pexels
कहानी के अनुसार सैंटा क्लॉज की मौत 343 ईस्वी में हो गई थी.
Image Credit: Pexels