आटे से बनाएं ये डिश

24 Feb 2025

Author: Ritika

गेहूं के आटे से सिर्फ रोटी ही नहीं बनती, बल्कि कई तरह की टेस्टी डिश भी बनती है. और ये सेहत के लिए भी अच्छी होती है. 

आटा

Image Credit: Pexels

आटे से रोटी ही नहीं पराठा भी बनता है. आप सादा पराठा बनाएं या फिर इसमें अपनी पसंद की सामग्री भरें. ऊपर से घी या मक्खन लगाएं. ये स्वाद में लाजवाब होते हैं.

पराठा

Image Credit: Pexels

घर पर आप आटे से बिस्किट बना सकते हैं. और चाय के साथ इसका मजा ले सकते हैं.  

बिस्किट

Image Credit: Pexels

आप आटे से पिज्जा भी बना सकते हैं. ये टेस्टी के साथ हेल्दी भी होगा. इसे बनाते हुए आप अपनी पसंद की टॉपिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

पिज्जा

Image Credit: Pexels

सूजी या बेसन के हलवे से अगर आप बोर हो गए हैं, तो आटे का हलवा ट्राई करें. ये स्वाद में तो बेहतरीन होता ही है साथ ही हेल्दी भी होता है.

आटे का हलवा

Image Credit: AI

रेगुलर ब्रेड की जगह सैंडविच बनाने के लिए आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप सब्जियों, ग्रिल्ड चीज़ या सिंपल चटनी के साथ इसे बना सकते हैं.

सैंडविच

Image Credit: Pexels

आटे से आप केक भी बना सकते हैं. ये उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं जो अपनी स्वीट क्रेविंग के लिए कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं.

केक

Image Credit: Pexels

बाजार से मिलने वाले नूडल्स के बजाए आप घर पर आटे से नूडल्स बना सकते हैं. और इन्हें अपनी पसंदीदा फ्राई सब्जियों या सॉस शामिल कर सकते हैं.

नूडल्स

Image Credit: Pexels