28 Apr 2025
Author: Ritika
परफ्यूम की बोतल पर लिखे EDP, EDT या EDC पर शायद आपने कभी न कभी ध्यान दिया होगा. लेकिन क्या आप इनका मतलब जानते हैं?
Image Credit: Pexels
अगर नहीं तो चलिए आज जानते हैं कि परफ्यूम की बोतल पर लिखा EDP, EDT और EDC आखिर क्या बला है.
Image Credit: Pexels
EDP यानी Eau De Parfum. इसमें खुशबू वाला तेल 15-20% होता है. जबकि EDT मतलब Eau de Toilette जिसमें खुशबू वाला तेल सिर्फ 5-15% ही होता है.
Image Credit: Pexels
EDC यानी Eau de Cologne में 2-5% खुशबू वाला तेल होता है, जबकि Eau Fraiche में खुशबू वाला तेल 1-3% होता है. सबसे ज्यादा खुशबू वाला तेल Parfum में होता है. ये 20-40% हो सकता है.
Image Credit: Pexels
अगर आप लंबा टिकने वाला परफ्यूम देख रहे हैं तो EDP बढ़िया च्वाइस है. क्योंकि ये ज्यादा इंटेंस होता है और 4 से 8 घंटे तक चलता है.
Image Credit: Pexels
जैसा हमने बताया कि Parfum में सबसे ज्यादा खुशबू वाला तेल होता है, तो अगर आप इसे एक बार लगा लेंगे तो ये पूरे दिन चलेगा. बस ये थोड़ा महंगा आता है.
Image Credit: Pexels
EDT हल्का होता है और सिर्फ 2 से 4 घंटे तक रहता है. कुछ देर के लिए कहीं जाना है, तो इसे खरीद सकते हैं.
Image Credit: Pexels
एक बार EDC लगा लिया तो ये आपको पूरे दिन फ्रेश रखेगा लेकिन जल्दी उड़ जाएगा. वहीं Eau Fraiche पानी बेस्ड होता है और सिर्फ 1-2 घंटा चलता है.
Image Credit: Pexels