23 Apr 2025
Author: Ritika
हम कहीं भी इंटरव्यू देने जाते हैं, तो साथ में कई डॉक्यूमेंट्स लेकर जाते हैं. इन सभी दस्तावेजों के बीच एक या दो पन्नों वाला CV या कहे Resume भी होता है, इसमें हमारे बारे में लिखा होता है.
Image Credit: Pexels
लेकिन आपको बता दें कि CV और Resume भले हमारे एक्सपीरियंस बताते हो, लेकिन ये दोनों अलग होते हैं.
Image Credit: Pexels
CV यानी Curriculum Vitae. इसके अंदर प्रोफेशनल और पढ़ाई-लिखाई की डिटेल दी जाती है. जैसे कि एजुकेशन, रिसर्च, जॉब, आदि.
Image Credit: Pexels
CV से अलग Resume छोटा और फोकस्ड डॉक्यूमेंट होता है. इसके अंदर सिर्फ उसी जॉब के एक्सपीरियंस और स्किल के बारे में लिखा जाता है, जिसमें अप्लाई करना हो.
Image Credit: Pexels
CV दो या तीन पन्नों का हो सकता है, जबकि Resume छोटा होता है. इसमें एक या दो ही पेज होते हैं. क्योंकि इसमें कुछ ही चीजों की बात की जाती है.
Image Credit: Pexels
CV के अंदर अचीवमेंट्स, प्रेजेंटेशन और अवार्ड्स की भी जानकारी लिख सकते हैं लेकिन Resume में उन्हीं चीजों पर ध्यान दिया जाता है, जिसकी जरूरत है.
Image Credit: Pexels
अगर आप Resume में अपनी अचीवमेंट्स, प्रेजेंटेशन और अवार्ड्स की जानकारी देना चाहते हैं, तो उन्हें बहुत छोटा रखें.
Image Credit: Pexels
सही डॉक्यूमेंट का चुनाव जॉब दिलाने में मदद करता है. इसलिए ये जानना जरूरी है कि कहां CV भेजना है और कहां Resume. ताकि कहीं सिर्फ शॉर्ट में जानकारी देनी हुई तो आप वहां CV न भेजें.
Image Credit: Pexels